पेरिस ओलंपिक में चल रहे मिक्स्ड टीम इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. दोनों निशानेबाजों ने 16 10 से यह मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. इनके मेडल जीतने से भारत में खुशी का माहौल है. अब भारत के खाते में दो मेडल आ चुके हैं. वहीं मनु भाकर और सरबजोत सिंह के घर में जश्न का महौल है. लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. यह पहली बार नहीं हैं, इससे पहले सरबजोत सिंह 2022 के हांग्जो एशियाई में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
अंबाला के धीन गांव के रहने वाले हैं सरबजोत सिंह
पंजाब के अंबाला में धीन गांव के निवासी शूटर सरबजोत सिंह एक किसान परिवार में जन्में हैं. सरबजोत सिंह खेल में अपनी उपलब्धियों के साथ ही अपने परिपक्वता और जमीनी स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. वह अपने प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास से भरे थे. एक्सपर्ट्स को यह विश्वास था कि सरबजोत सिंह ओलंपिक में मेडल हासिल कर सकते हैं.
पहले भी जीत चुके हैं गोल्ड
सरबजोत ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ की थी. उन्होंने हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में टीम स्वर्ण और 2023 एशियाई चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था. भारत की शूटिंग टीम ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीता था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
कौन हैं अंबाला के युवा निशानेबाज सरबजोत सिंह, ब्रॉन्ज जीतकर बनाया रिकॉर्ड