डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा किया है. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अब बारी वनडे सीरीज की है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मंगलवार से वनडे सीरीज की शुरुआत की गई है. खास बात यह है कि पहले वनडे मैच में चार खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. इनमें दो खिलाड़ी पाकिस्तान के हैं तो वहीं दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से हैं. पाकिस्तान की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जाहिद महमूद और मोहम्मद वसीम जूनियर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और मिशेल स्वेपसन का डेब्यू हुआ है.
Four ODI debuts in Lahore today!
— ICC (@ICC) March 29, 2022
🇵🇰 Zahid Mahmood and Mohammad Wasim Jr.
🇦🇺 Nathan Ellis and Mitch Swepson
📸 @TheRealPCB | @cricketcomau
Watch the #PAKvAUS series LIVE and on demand on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in select locations) 📺 pic.twitter.com/XocbfzGyCs
जाहिद महमूद का रिकॉर्ड
34 साल के जाहिद महमूद गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 फरवरी 2021 को टी 20 डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं फर्स्ट क्लास के 51 मैचों में 153 विकेट चटका चुके हैं. लिस्ट ए के 31 मैचों में 45 और टी 20 के 52 मैचों में 67 विकेट निकाल चुके हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने फर्स्ट क्लास के 51 मैचों में 611 रन बनाए हैं. 20 साल के मोहम्मद वसीम जूनियर भी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई में टी 20 डेब्यू किया था. टी 20 के 10 मैचों में वह 15 विकेट निकाल चुके हैं.
PAK vs AUS: Mitchell Starc की तूफानी स्विंग के आगे ढेर हुआ पाकिस्तान, देखें Video
शेन वॉर्न की तरह फिरकी मास्टर हैं मिशेल स्वेपसन
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन (mitchell swepson) ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया था. मिशेल स्वेपसन को अगला शेन वॉर्न कहा जा रहा है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में दो विकेट चटकाए थे. वह लंबे समय से डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. वहीं नाथन एलिस ने दो टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट निकाले हैं.
IPl से हटे खिलाड़ी तो मिलेगी सजा! BCCI लेने जा रहा है बड़ा निर्णय
- Log in to post comments
PAK VS AUS: वनडे में अनोखा नजारा, एक मैच में 4 डेब्यू