डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और फाइनल वनडे में शानदार पारी खेल शतक ठोक डाला. तीन दिन में दो शतक ठोक बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है जिन्होंने 244 ईनिंग में 20 शतक जमाए हैं. बाबर आजम ने महज 84 ईनिंग्स में ही 16 शतक जमा दिए हैं.
Babar gets to his 50. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/nYhlDA0ZqV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2022
हाल ही तोड़ा है यह रिकॉर्ड
सबसे तेज 15 शतक जमाने के मामले में हाल ही बाबर आजम ने हाशिम अमला और विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. बाबर ने 83 ईनिंग में यह मुकाम हासिल किया जबकि हाशिम अमला ने 86 और विराट कोहली ने 106 ईनिंग में ये शतक जमाए थे. डेविड वार्नर और शिखर धवन ने 108 ईनिंग में 15 शतक जड़े थे.
Man of The Series #PakVsAustraila #ODI@iramizraja 👍👏 pic.twitter.com/6lcFn04xO3
— 𝓒𝓻𝓲𝓬𝓴𝓮𝓽 𝓖𝓾𝓻𝓾 (@crickguru) March 29, 2022
टीम को दिलाई शानदार जीत
पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने तीसरे और फाइनल मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की. बाबर ने 115 गेंदों में 12 चौके ठोक 105 रन जड़े. वह इमाम उल हक के साथ नाबाद रहे जिन्होंने 89 रन ठोके. बाबर ने इससे पहले दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली और 83 गेंदों में 114 रन बनाए.
मिली शानदार कार
इस सीरीज में 276 रन जड़ने वाले बाबर आजम Player of the Series चुने गए. उन्हें baic bj40 चमचमाती कार दी गई. इस कार की कीमत पाकिस्तान मुद्रा में करीब 76 लाख है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
pak vs aus: तीन दिन में दो शतक ठोक बाबर आजम ने मचाई तबाही, देखें वीडियो