Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 26 टूरिस्ट्स की मौत पर पूरा देश गमगीन है. हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है. ऐसे माहौल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीयों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा बयान दिया है, जिससे करोड़ों भारतीय नाराज हैं. आफरीदी ने पाकिस्तानी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में इस हमले के लिए भारतीय सुरक्षा बलों की क्षमता पर सवाल उठाया है. साथ ही भारत की खेल भावना को भी आफरीदी ने निगेटिव घेरे में लेने की कोशिश की है. इससे आम भारतीय के साथ ही खिलाड़ी भी भड़क गए हैं. आफरीदी को उनके बयान के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता बॉक्सर गौरव बिधुड़ी (Gaurav Bidhuri) ने खरी-खरी सुनाई है. बिधुड़ी ने आफरीदी को 1971 की लड़ाई का वो वाकया याद दिला दिया, जिसे 93,000 पाकिस्तानियों ने जान बचाने के लिए भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे.

'भारत सरकार के जवाब से पागल हो गए हैं पाकिस्तानी'
जर्मनी में साल 2017 में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गौरव बिधुड़ी ने कांस्य पदक जीता था. बिधुड़ी ने आफरीदी के बयान के खिलाफ भारतीय सुरक्षा बलों को भी डिफेंड किया है. साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का उदाहरण देते हुए दोनों देशों के खेल मामलों के बीच अंतर का भी खाका खींचा है. बिधुड़ी ने IANS से बातचीत में कहा,'पहलगाम में हुए हमले को लेकर पूरा देश सदमे में है. भारत सरकार के जवाब में उठाए गए कदमों ने पाकिस्तानियों को पागल कर दिया है. इंटरव्यू में शाहिद आफरीदी बता रहे हैं कि कैसे 8 लाख भारतीय जवानों ने हमला रोकने के लिए कुछ नहीं किया तो मैं उन्हें 1971 की याद दिलाना चाहूंगा, जब 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के सामने घुटने टेके थे. इसलिए हमें हमारी क्षमता के बारे में सीख देने की कोशिश ना करें.'

'तुम्हें क्यों दें हम किसी बात का सबूत'
गौरव बिधुड़ी ने आगे कहा,'वे सबूत (हमले में पाकिस्तानी हाथ का) मांग रहे हैं. हमें तुम्हारे सामने क्यों कुछ साबित करना चाहिए? पूरी दुनिया जानता है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों का समर्थक है. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है.'

'PSL और IPL को देखो और सोचो कि दुनिया कहां खेल रही है'
गौरव बिधुड़ी ने कहा,'तुम (आफरीदी) खेल कूटनीति की बात करते हो. मैं तुम्हे बताना चाहूंगा कि कैसे हाल ही में नीरज चौपड़ा ने खुद तुम्हारे ओलंपिक चैंपियन नदीम को आमंत्रित किया था. इसलिए तुम हमसे खेलभावना की तो बात ही मत करो. तुम्हारे पास तुम्हारी PSL है और हमारे पास IPL है, कृपया देखो दुनिया कहां खेल रही है. तुम कह रहे हो कि कैसे तुम्हे भारत में धमकियां मिलती हैं. जरा सोचो पूरी दुनिया यहां (भारत में) खेल रही है और वहां (PSL) में कोई नहीं आया है. तुम निश्चित ही पागल हो गए हो लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है.'

क्या कहा था आफरीदी ने, जिस पर मचा है हंगामा
शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान के समा टीवी को दिए इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले पर कमेंट किया था. आफरीदी ने कहा था कि तुम लोगों की 8 लाख की फौज कश्मीर में है और ये (हमला) हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग. सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को.'

(With IANS Inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam terror attack updates world boxing medallist gaurav bidhuri fiery reply to former pakistan cricket captain shahid afridi over his pahalgam attack
Short Title
'93,000 पाकिस्तानी हुए थे सरेंडर' भारतीय सेना पर आफरीदी के बिगड़े बोल तो इस खिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gaurav Bidhuri Shahid Afridi
Date updated
Date published
Home Title

'93,000 पाकिस्तानी हुए थे सरेंडर' शाहिद आफरीदी के बिगड़े बोल तो इस खिलाड़ी ने कर दी बोलती बंद

Word Count
575
Author Type
Author