डीएनए हिंदी: मुरली श्रीशंकर World Athletics Championship के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष लॉन्ग जम्पर बन गए. इसके अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेजर अविनाश साबले ने भी इस प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया. श्रीशंकर को इस प्रतियोगिता में पदक के दावेदार माने जा रहे हैं और उन्होंने उसी अंदाज में शुरुआत की. ग्रुप B में प्रतिस्पर्धा करने वाले श्रीशंकर ने ठीक 8 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ जंप दर्ज की.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान, कहा Virat Kohli को ड्रॉप करने की हिम्मत किसी में नहीं
अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे श्रीशंकर
भारतीय जंपर अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ओवरऑल सातवां स्थान हासिल किया. बता दें कि अंजू बॉबी जॉर्ज विश्व चैंपियनशिप में लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय थीं और पेरिस में आयोजित हुए 2003 के संस्करण में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी। श्रीशंकर के अलावा दो अन्य भारतीय जंपर, जेस्विन एल्ड्रिन और मोहम्मद अनस याहिया ग्रुप A से क्वालिफिकेशन राउंड में नौवें और 11 वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सके।
Murali Sreeshankar is through to the final of Men's Long Jump.
— nnis (@nnis_sports) July 16, 2022
His best of 8m places him seventh overall to advance.#MuraliSreeshankar #WorldAthleticsChampionships #LongJump #IndianAthletics pic.twitter.com/VjqIHvGAIb
दोनों ने क्रमशः 7.79 मीटर और 7.73 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ जंप दर्ज की। दोनों ग्रुप में से 8.15 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जंपर्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 23 वर्षीय श्रीशंकर ने अप्रैल में फेडरेशन कप में 8.36 मीटर की जंप लगाई थी, तब से वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बाद ग्रीस और नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप में क्रमशः 8.31 मीटर और 8.23 मीटर की जंप लगाई है।
World Athletics Championship 2022: भारत के दो दिग्गज एथलीट टूर्नामेंट से हुए बाहर
जापान के युकी हाशियोका (8.18 मीटर) और यूएसए के मार्क्विस डेंडी (8.16 मीटर) ने क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान 8.15 मीटर का आंकड़ा पार किया। श्रीशंकर के ग्रुप में ओलंपिक चैंपियन ग्रीस के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू (8.03 मीटर) सबसे लंबी जंप लगाने वाले एथलीट रहे. स्विट्जरलैंड के विश्व सीज़न लीडर साइमन एहमर (8.09 मीटर) और क्यूबा के टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेकेल मासो (7.93 मीटर) भी क्वालीफाई करने वालों में शामिल थे।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Murali Shreeshankar ने रचा इतिहास, ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में बनाई जगह