डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब एक बड़े कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं क्योंकि उन पर बिहार में बाउंस चेक को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहार के बेगूसराय से जुड़े इस केस में धोनी समेत 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में सुनवाई के बाद मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार मिश्रा के समक्ष ट्रांसफर कर दिया गया है. इस मामले में न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी शामिल है जिसे धोनी प्रमोट करते थे.

मजिस्ट्रेट को किया गया ट्रांसफर

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय की सीजेएम कोर्ट में सोमवार को एसके इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने एफआईआर दर्ज कराई थी. यह मामला 30 लाख रुपये के बाउंस चेक से जुड़ा है जिसे न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड ने एसके एंटरप्राइजेज को दिया गया था. इसी कंपनी को दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने प्रमोट किया था.

एसके एंटरप्राइज को कथित तौर पर न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड से उर्वरकों के लिए 30 लाख रुपये का ऑर्डर मिला. डीलर ने पहले के समझौते का पालन नहीं किया जिसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में उर्वरक बिना बिके रह गया. कंपनी ने शेष उत्पादों को वापस ले लिया और एजेंसी को बदले में 30 लाख रुपये का चेक भी जारी किया. जब चेक बैंक में जमा कराया गया तो वह बाउंस हो गया.

Sourav Ganguly ने कहा- 'कुछ नया करने जा रहा हूं', शुरू हुआ अटकलों का दौर

FIR में धोनी का नाम 

ऐसे में एसके एंटरप्राइज ने न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन उन्हें कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद एसके एंटरप्राइज के मालिक नीरज कुमार निराला ने न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस लिमिटेड के साथ-साथ आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni और 7 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है. 

Sourav Ganguly के इस्तीफे की अटकलों पर जय शाह का बयान, बोले-गांगुली ने नहीं दिया इस्तीफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
MS Dhoni Fir: Case registered against Dhoni, case of 30 lakh bounced check
Short Title
बांउस चेक देने वाले को प्रमोट करने का Dhoni पर लगा आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MS Dhoni Fir: Case registered against Dhoni, case of 30 lakh bounced check
Date updated
Date published
Home Title

M S Dhoni Fir: धोनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 30 लाख के बाउंस चेक का है मामला