MI vs DC WPL 2025 Final: महिला प्रीमियर लीग (WPK 2025) के फाइनल मैच में शनिवार रात को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Women) ने एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Women) का दिल तोड़ दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के जोरदार अर्धशतक के बाद मुंबई की गेंदबाजों ने दिल्ली को लक्ष्य से पहले रोककर अपनी टीम को 8 रन से जोरदार जीत दिला दी. यह मुंबई इंडियंस की महिलाओं का इस प्रीमियर लीग में दूसरा खिताब है. इससे पहले साल 2023 में लीग के पहले संस्करण में भी मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को ही फाइनल में हराकर अपना पहला खिताब जीता था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत के जोरदार 66 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए. पहले यह स्कोर छोटा लगा, लेकिन मुंबई की गेंदबाजों ने दिल्ली को शुरुआत से ही करारे झटके दिए. इससे दिल्ली की टीम उबर नहीं सकी. गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाने वाली मारिजेन कैप्प ने बल्ले से भी 40 रन बनाकर जेमिमा रोड्रिग्स (30 रन) का साथ दिया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और अंत में उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी.
दिल्ली को मिली लगातार तीसरे फाइनल में हार
दिल्ली कैपिटल्स इस हार के साथ ही Women's Premier League की सबसे अभाग्यशाली टीम बन गई है. साल 2023 में शुरू हुई इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स की महिलाएं तीनों साल फाइनल तक पहुंची हैं, लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें लगातार तीसरी बार हारकर उपविजेता की ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा है. WPL2023 में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने ही फाइनल में हराया था, जबकि WPL2024 के फाइनल मैच में दिल्ली की टीम को RCB की महिलाओं से खिताबी मुकाबले में मात मिली थी.
हरमनप्रीत की पारी कर गई मैच का फैसला
WPL2025 में अधिकतर मुकाबले बड़े स्कोर वाले ही रहे थे, लेकिन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर खिताबी मैच में दोनों ही टीम की बल्लेबाज संघर्ष करती हुई दिखाई दीं. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत की 44 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों से सजी 66 रन की पारी मैच में दोनों टीमों के बीच असली अंतर साबित हुई. मुंबई के लिए हरमनप्रीत के अलावा नैट-सीवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने 28 गेंद में 30 रन बनाए. इन दोनों के बाद तीसरा बड़ा स्कोर 14 रन रहा, जो अमनजोत कौर ने आखिरी ओवरों में नॉटआउट रहते हुए बनाया. दिल्ली के लिए मारिजेन कैप्प ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि जेस जॉनसन ने 26 रन देकर और श्री चरणी ने 43 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया.
दिल्ली के लिए कैप्प-रोड्रिग्स की मेहनत नहीं आई काम
दिल्ली कैपिटल्स को भी टारगेट का पीछा करने के लिए उतरने पर महज 17 रन तक कप्तान मैग लेनिंग (Meg Lanning) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) जैसी दोनों दिग्गज ओपनरों को खोना पड़ा. इसके बाद विकेट लगातार गिरते चले गए जैमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने 21 गेंद में 30 रन बनाकर टिकने की कोशिश की. उन्हें साथ मिला गेंद के बाद बल्ले से चमकी मारिजेन कैप्प (Marizanne Kapp ) का, जिसने 26 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों वाली 40 रन की धुआंधार पारी खेली. इनके आउट होने पर निकी प्रसाद (23 गेंद में नॉटआउट 25 रन) ने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी. मुंबई के लिए बल्ले से चमकीं नैट-सीवर ब्रंट ने गेंद से भी कमाल दिखाया और 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अमेलिया केर ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

WPL 2025 का फाइनल मैच जीतने के बाद खुशी मनाती Mumbai Indians की महिला प्लेयर्स. (फोटो- BCCI)
WPL 2025 Final: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने फिर तोड़ा दिल्ली का दिल, जीता दूसरी बार खिताब