शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ़ IPL 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने वही किया जिसे लेकर इस आईपीएल सीजन में उनकी खूब आलोचना हुई. दिलचस्प ये कि मैच से पहले, पंत ने अपने और LSG के कुछ साथियों के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता के बारे में तमाम बड़ी-बड़ी बातें की थीं. पंत ने कहा था कि, 'हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं.
ध्यान रहे कि एकाना में हुए मैच में एक बार फिर पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हुए पंत ने छह गेंदों पर केवल दो रन बनाए थे.
जिक्र अगर पांड्या की बॉलिंग का हो तो उन्होंने धीमी गेंद डाली थी, जो लेंथ पर थी, पंत ने उसे हिट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद किनारे पर लगी और इस तरह पंत कॉर्बिन बॉश को कैच दे बैठे.
Hardik Pandya wins the battle of captains 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
Rishabh Pant departs courtesy of an excellent catch by Corbin Bosch! 🔥
Updates ▶️ https://t.co/HHS1Gsaw71#TATAIPL | #LSGvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/bntlAsAx0P
लगातार संघर्ष कर रहे हैं ऋषभ पंत
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने चार मैचों में 4.75 की औसत और 59.37 की स्ट्राइक रेट से केवल 19 रन बनाए हैं. 0, 15, 2 और 2 के स्कोर के साथ, वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर रहे हैं.
Rishabh Pant is talking with Sanjiv Goenka. 😂🤣
— Global Grins (@GlobalGrinss) April 4, 2025
Credit - mimicry_boy_gaurav1#LSGvsMI #IPL2025 pic.twitter.com/nQn48bjZsy
पिछले नवंबर में, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें जेद्दा में मेगा नीलामी के दौरान 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. सोशल मीडिया पर फैंस पंत के खेलने के तरीके से खुश नहीं थे. एक फैन ने कहा कि पंत के दिन खराब चल रहे हैं और दुर्भाग्य से वह आउट हो रहे हैं.
Guy got trolled for making face at Pant's dismissal last match so tonight he came with smiling face after Pant's dismissal.
— Rajiv (@Rajiv1841) April 4, 2025
I feel really bad for this old man, he spent 7,090 crores on this franchise and 27 crores on Rishabh Pant, still he is not allowed to show his frustration! pic.twitter.com/4h52BcuyVD
एक अन्य फैन ने लिखा, 'ऋषभ पंत के दिन वाकई खराब चल रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि कोई उनसे दिल खोलकर बात करेगा. यह सिर्फ उनके फॉर्म से कहीं बढ़कर है. वह इन दिनों जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो आत्मविश्वास में नहीं दिखते.
Rishabh pant 😭 #LSGvsMI pic.twitter.com/XOPFyydfLn
— Ashish (@Ashish2____) April 4, 2025
बहरहाल जैसा कि हम सभी जानते हैं पंत का शुमार उन खिलाड़ियों में है जो नीलामी के दौरान सबसे महंगे बिके हैं.
Rishabh Pant #LSGvsMI pic.twitter.com/CZLeBuWu4m
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 4, 2025
ऐसे में उनका 4 पारियों में 19 रन बनाना न केवल तमाम तरह के सवाल खड़े करता है. बल्कि ये भी बताता है कि इस सीजन में पंत आउट ऑफ़ फॉर्म हैं और कहीं न कहीं एलएसजी के मालिकानों ने उन पर दांव लगाकर चूक तो कर ही दी है.
- Log in to post comments

IPL 2025: Social Media पर फैंस के सवाल वाजिब, आखिर Rishabh Pant को हुआ क्या है?