शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ़ IPL 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने वही किया जिसे लेकर इस आईपीएल सीजन में उनकी खूब आलोचना हुई. दिलचस्प ये कि मैच से पहले, पंत ने अपने और LSG के कुछ साथियों के प्रदर्शन में सुधार की आवश्यकता के बारे में तमाम बड़ी-बड़ी बातें की थीं. पंत ने कहा था कि, 'हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं. 

ध्यान रहे कि एकाना में हुए मैच में एक बार फिर पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हुए पंत ने छह गेंदों पर केवल दो रन बनाए थे.

जिक्र अगर पांड्या की बॉलिंग का हो तो उन्होंने धीमी गेंद डाली थी, जो लेंथ पर थी, पंत ने उसे हिट करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद किनारे पर लगी और इस तरह पंत कॉर्बिन बॉश को कैच दे बैठे.

लगातार संघर्ष कर रहे हैं ऋषभ पंत

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने चार मैचों में 4.75 की औसत और 59.37 की स्ट्राइक रेट से केवल 19 रन बनाए हैं.  0, 15, 2 और 2 के स्कोर के साथ, वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर रहे हैं.

पिछले नवंबर में, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें जेद्दा में मेगा नीलामी के दौरान 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. सोशल मीडिया पर फैंस पंत के खेलने के तरीके से खुश नहीं थे. एक फैन ने कहा कि पंत के दिन खराब चल रहे हैं और दुर्भाग्य से वह आउट हो रहे हैं.

एक अन्य फैन ने लिखा, 'ऋषभ पंत के दिन वाकई खराब चल रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद है कि कोई उनसे दिल खोलकर बात करेगा. यह सिर्फ उनके फॉर्म से कहीं बढ़कर है. वह इन दिनों जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो आत्मविश्वास में नहीं दिखते.

बहरहाल जैसा कि हम सभी जानते हैं पंत का शुमार उन खिलाड़ियों में है जो नीलामी के दौरान सबसे महंगे बिके हैं.

ऐसे में उनका 4 पारियों में 19 रन बनाना न केवल तमाम तरह के सवाल खड़े करता है. बल्कि ये भी बताता है कि इस सीजन में पंत आउट ऑफ़ फॉर्म हैं और कहीं न कहीं एलएसजी के मालिकानों ने उन पर दांव लगाकर चूक तो कर ही दी है.   

Url Title
LSG Rishabh Pant again failed to perform against Mumbai Indians (MI) scoring only two runs from six balls in Ekana Cricket Stadium Lucknow
Short Title
IPL 2025: Social Media पर फैंस के सवाल वाजिब, आखिर Rishabh Pant को हुआ क्या है?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपने ख़राब फॉर्म के चलते ऋषभ पंत लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: Social Media पर फैंस के सवाल वाजिब, आखिर Rishabh Pant को हुआ क्या है? 

Word Count
538
Author Type
Author