जल्द ही आईपीएल 2025 दोबारा शुरू होगा और क्योंकि टीमों को भी अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिला, इसलिए आगामी मैचों को लेकर टीमों के बीच भी गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा था. एक ऐसे समय में जब टीमें आगे आने वाले मैचों के लिए रणनीति बना रही हों लखनऊ सुपर जायंट्स को गहरा आघात लगा है. खबर है कि LSG के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव को पुनः पीठ में चोट लगी है जिसके चलते वह IPL 2025 के अंतिम चरण से बाहर हो गए हैं.

ध्यान रहबे कि LSG ने मयंक की जगह पर न्यूज़ीलैंड के विलियम ओ'रूर्के को तीन करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. बताते चलें कि मयंक LSG के तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे. अक्टूबर 2024 के बाद वह पहली पार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने लौटे और आईपीएल 2025 में केवल MI और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ ही मैदान पर अपनी बॉलिंग के जौहर दिखा पाए. 

गौरतलब है कि कुछ एक मौकों पर 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से बॉल डालने वाले मयंक यादव अपने इंटरनेशनल डेब्यू के फ़ौरन बाद ही इंजर्ड हो गए थे. वह बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिकवर कर रहे थे लेकिन IPL 2025 में खेलने के लिए आने के बाद ही उन्हें पैर की उंगली में इन्फ़ेक्शन हो गया था.

मयंक ने जो दो मैच खेले हैं यदि उनका अवलोकन किया जाए तो चोट का असर हमें स्पष्ट तौर पर मयंक के पेस में दिखाई पड़ रहा है. पूर्व की अपेक्षा मयंक धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं.

मयंक के टीम में लौटने के बाद उत्साहित LSG किस रणनीति पर काम करती है? इसका पता तो हमें आगामी मैचों में चल जाएगा. लेकिन जिस हिसाब से बार बार चोट लग रही है ये संकेत बतौर खिलाड़ी मयंक के लिए कहीं से भी अच्छे नहीं हैं.

Url Title
LSG fast bowler Mayank Yadav ruled out of IPL 2025 due to back injury Lucknow super giants name William O Rourke as replacement
Short Title
IPL 2025 : मयंक यादव को चोट तो LSG को लगा सदमा, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मयंक यादव का दोबारा चोटिल होना एलएसजी को मुसीबत में डाल सकता है
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 : मयंक यादव को चोट तो LSG को लगा सदमा, अब इस खिलाड़ी के भरोसे रहेंगे गोयनका के 'नवाब'...

Word Count
309
Author Type
Author