डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) का कार्यकाल एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. कोलंबो में ACC की वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया. एसीसी सालभर जमीनी स्तर के टूर्नामेंट आयोजित करती है. इसके साथ ही पंकज खिमजी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. महिंदा वल्लीपुरम को डवलपमेंट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 

शाह ने पिछले साल जनवरी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह एसीसी की बागडोर संभाली थी. वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए हैं. एजीएम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एसीसी का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में खेल के विकास को आगे बढ़ाने पर होगा. 

IND Vs Aus Women's WC: टीम इंडिया की करारी हार, बेकार गई मिताली-हरमनप्रीत की पारी

एकजुट होकर करेंगे काम 
शाह ने कहा, हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के विकास के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. हम विशेष रूप से महिला क्रिकेट में अग्रणी काम को आगे बढ़ाते हुए एसीसी द्वारा इस क्षेत्र में साल भर आयोजित होने वाले कई जमीनी स्तर के टूर्नामेंट आयोजित करेंगे. 

IPL 2022 से पहले Glenn Maxwell ने भारतीय गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, Kiss करते हुए Photo Viral

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि महामारी के बावजूद मैं उत्सुक हूं कि हम एसीसी को यहां से मजबूती से आगे बढ़ने में मदद करेंगे. शाह के कार्यकाल विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दिया था. इसके बाद एसीसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामांकन का समर्थन किया. 

IPL 2022: धोनी को आउट कर चुके इस गेंदबाज के निशाने पर है विराट कोहली

शाह ने कहा, मैं एसीसी में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे मेरे सभी कामों को पूरा करने के योग्य माना. 

Url Title
Jay Shah will continue as ACC President till 2024, unanimous decision
Short Title
Jay Shah 2024 तक बने रहेंगे एसीसी अध्यक्ष
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jay shah
Caption

jay shah

Date updated
Date published
Home Title

Jay Shah 2024 तक बने रहेंगे एसीसी अध्यक्ष