डीएनए हिंदीः 21 साल के युवा और टैलेंटेड खिलाड़ी कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है फिर भी कुछ समय से चर्चा में है. इसके पीछे का कारण है उनका वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि सुरेश रैना (Suresh Raina) उनके लिए भगवान की तरह हैं. बता दें कि कार्तिक त्यागी अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 world cup) 2020 के दौरान भी सुर्खियों में आए थे. 

कार्तिक ने बताया रैना को भगवान
एसआरएच के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की ओर से कार्तिक त्यागी की एक Video डाला गया है.  इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि "मैं हमेशा कहता हूं कि अंडर 16 के बाद रैना भईया मेरी लाइफ में एक भगवान की तरह आए क्योंकि उन्होंने जब मुझे जानना शुरू किया, उसी उम्र से किया जब मैं रणजी ट्राफी के लिए सलेक्ट हुआ. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022: 19 की उम्र में 175 KPH की रफ्तार से फेंकता है गेंद, CSK को मिला Adam Milne का रिप्लेसमेंट

उन्होंने कहा जब  मैं 13 साल का था तब मैंने अंडर 14 का ट्रायल दिया. यहां से मेरी क्रिकेट की जर्नी स्टार्ट हुई. यहां से मैंने अंडर 14 खेलना स्टार्ट किया और अंडर 16 में एक सीजन आया जहां मैने 7 मैच में 50 विकेट लिए. वो आगे बताते हैं कि यही से सेलेक्टर्स ने उन्हें Notice करना शुरू किया. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 MI VS CSK: कौन हैं ऋतिक शौकीन? मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के बजाय जिसे कराया डेब्यू 

सेलेक्टर्स से मिलने के बाद कार्तिक त्यागी रणजी ट्राफी कैम्प पहुंचे और यही उन्हें सुरेश रैना मिले. कार्तिक ने Video में कहा, "रैना भईया मुझे इस कैम्प में मिले. उन्होंने खुद सामने से आकर मेरे से पुछा कि आप क्या करते हो और उसके बाद उन्होंने मेरी बॉलिंग देखी. बॉलिंग देखने के बाद कहा कि मैं भविष्य में आपको चांस दूगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
IPL SRH player Kartik Tyagi said Suresh Raina is like god for him
Short Title
SRH के इस युवा खिलाड़ी ने कहा Suresh Raina मेरी जिंदगी में भगवान की तरह आए 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published