डीएनए हिंदी: इंडिया का यंग टैलेंट आईपीएल के मंच के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाता नजर आ रहा है. आईपीएल के स्पीडस्टार सन राइजर्स के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से क्रिकेटर्स को मुरीद बना लिया है. सन राइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 46वें मैच में उमरान ने नया रिकॉर्ड बनाया.
उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10वें ओवर में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर IPL के इस सीजन में Fastest Delivery का रिकॉर्ड बनाया. उमरान ने इस सीजन लॉकी फर्ग्यूसन की 153.9 की फास्टेस्ट डिलिवरी का रिकॉर्ड तोड़ा.
Umran Malik beats Lockie Ferguson on the fastest delivery of the season. pic.twitter.com/gEuh9SvYtx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2022
4 ओवर में लुटाए 48 रन
हालांकि स्पीडस्टार उमरान मलिक की इस मैच में जमकर धुनाई हुई. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन लुटाए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. गायकवाड और डेवॉन कॉनवे ने उनके खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू
Ruturaj Gaikwad. Easy as You Like Against Umran Malik pic.twitter.com/crCgvz2gm1
— 🎰 (@sharukhMSD) May 1, 2022
तूफान के खिलाफ तूफान
उमरान की स्पीड का सीएसके के ओपनर रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने जमकर फायदा उठाया. गायकवाड ने दे दनादन चौके- छक्के ठोक डाले. आठवें ओवर में रुतुराज ने उमरान की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर करारा छक्का कूटा. रुतुराज क्रीज पर खड़े रहे और यहीं से उन्होंने आसानी से छक्का ठोक डाला. 12वें ओवर में उमरान की बॉल पर रुतुराज ने शानदार छक्का कूटा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Best Bowling Figures: उमरान मलिक ने उड़ाए 5 विकेट, टीम इंडिया का टिकट तय!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL Fastest Delivery: उमरान मलिक ने फेंकी 154KPH की रफ्तार से गेंद