डीएनए हिंदी: आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में दो दिन तक पैसों की खूब बारिश हुई. कुल 204 खिलाड़ियों पर 551 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च हुए लेकिन इसके बावजूद भी कई फ्रेंचाइजी पर्स में पैसा बचा ले गईं. इन फ्रेंचाइजी ने नीलामी में स्मार्टली प्ले किया और कई बड़े खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद अपने पर्स में पैसे बचा लिए. सबसे ज्यादा रुपये पंजाब किंग्स के पास बचे.
फ्रेंचाइजी के पास 3.45 करोड़ रुपये बच गए. टीम ने 25 खिलाड़ी खरीदे हैं जिसमें से 7 विदेशी खिलाड़ी हैं. पंजाब ने इन खिलाड़ियों पर लगभग 69 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पंजाब ने 11.50 करोड़ में लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा है. कैगिसो रबाडा को 9.25, शाहरुख खान को 9 करोड़ और शिखर धवन को 8.25 करोड़ में लिया है.
Players Retained: 2⃣ 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) February 14, 2022
Players Bought At The Auction: 2⃣3⃣ 👌
Here's a look at the @PunjabKingsIPL squad for the #TATAIPL 2022 💪 pic.twitter.com/NbfojHKIA3
0,18,8,65,0: पांच में से चार पारियों में खराब प्रदर्शन, Virat Kohli पर आया कप्तान Rohit Sharma का बयान
पंजाब के बाद सबसे ज्यादा रुपये चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास बचे. सीएसके के पास 2.95 करोड़ रुपये बच गए. टीम ने कुल 25 खिलाड़ी लिए हैं जिसमें 8 ओवरसीज प्लेयर हैं. चेन्नई ने सबसे ज्यादा पैसे दीपक चाहर पर खर्च किए हैं. सबसे ज्यादा पैसा बचाने वाली टीम में तीसरे नंबर पर आरसीबी है. आरसीबी के पर्स में 22 खिलाड़ी खरीदने के बावजूद 1.55 करोड़ रुपये बच गए. आरसीबी ने 8 विदेशी खिलाड़ी लिए हैं.
सबसे कम इन टीमों के पास
वहीं सबसे कम पैसे बचाने वाली टीम की बात करें तो आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स है. टीम के पास एक भी रुपया नहीं बचा. फ्रेंचाइजी ने कुल 21 खिलाड़ी खरीदे हैं जिनमें 7 विदेशी शामिल हैं.
IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा
किस टीम के पास बचे कितने रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स विदेशी भारतीय
₹2,95,00,000 8 25
दिल्ली कैपिटल्स विदेशी भारतीय
₹10,00,000 7 24
गुजरात टाइटंस विदेशी भारतीय
₹15,00,000 8 23
कोलकाता नाइट राइडर्स विदेशी भारतीय
₹45,00,000 8 25
लखनऊ सुपरजायंट्स विदेशी भारतीय
₹0 7 21
मुंबई इंडियंस विदेशी भारतीय
₹10,00,000 8 25
पंजाब किंग्स विदेशी भारतीय
₹3,45,00,000 7 25
राजस्थान विदेशी भारतीय
₹95,00,000 8 24
आरसीबी विदेशी भारतीय
₹1,55,00,000 8 22
सन राइजर्स हैदराबाद विदेशी भारतीय
₹10,00,000 8 23
IPL: 9.25 करोड़ी खिलाड़ी के शेयर धड़ाम, महज 90 लाख लगे दाम
- Log in to post comments
IPL: करोड़ों किए खर्च, फिर भी भरा रह गया पर्स, ये Franchise Auction में कर गईं 'खेला'