मोहम्मद सिराज ने अपने होम ग्राउंड पर इतिहास रच दिया है. सिराज रविवार, 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह के साथ आईपीएल के शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे सिराज ने रविवार को हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को हिलाकर रख देने वाला शानदार स्पेल डाला. सिराज ने पहले ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लिया और फिर अभिषेक शर्मा को भी आउट किया.

इसके बाद सिराज ने अनिकेत वर्मा को स्टंप के सामने लपकवाया और फिर सिमरजीत सिंह को आउट करके अपना दिन पूरा किया.  इस प्रदर्शन के साथ, सिराज आईपीएल में 100 विकेट के आंकड़े को पार कर गए.

ध्यान रहे कि अभिषेक जीटी पेसर का 100वां विकेट बने. इससे सिराज टूर्नामेंट में 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए. 

मेगा नीलामी के दौरान स्विच करने के बाद सिराज जीटी के लिए शानदार फॉर्म में हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने इस सीजन में अब तक 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और फिलहाल पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हैं.

अपनी परफॉरमेंस को लेकर क्या कह गए सिराज? 

सिराज ने अपने प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बहुत आनंद ले रहे हैं और ब्रेक के दौरान अपनी फिटनेस पर काम किया है.  सिराज ने कहा कि, मैं बहुत आनंद ले रहा हूं. मैंने ब्रेक के दौरान अपनी फिटनेस, मानसिक शक्ति पर बहुत काम किया और यह मेरे लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है. शरीर तरोताजा है और मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं.

बता दें कि जीटी ने अंत में स्कोर का पीछा करते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया और तमाम गुजराती फैंस को पूरे जोर शोर के साथ जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

Url Title
IPL 2025 With career best figures of 4 for 17 during the SRH vs GT clash Mohammed Siraj joined Jasprit Bumrah in an elite list of bowlers
Short Title
4/17 के साथ Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Bumrah वाली खास लिस्ट में हुए शामिल...
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपनी गेंदबाजी से अपने होम ग्राउंड में मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 में Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह की इस खास लिस्ट में हो गए शामिल

Word Count
303
Author Type
Author