मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फिर से शुरू होने से पहले हाल ही में नेट सेशन के दौरान अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया. शनिवार को, MI ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें बुमराह को ऑफ और लेग साइड दोनों पर शानदार स्ट्रोक लगाते हुए दिखाया गया, जिसमें अक्सर गेंद हवा में उड़ती है और लगातार बल्ले के बीच में आती है.
ध्यान रहे बुमराह गेंद के साथ अपने कारनामों के लिए प्रसिद्ध हैं. हाल ही में दिग्गज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए MI के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने बल्ले से भी उल्लेखनीय योगदान दिया है.
ऐसा ही एक यादगार पल 2022 में आया, जब बुमराह ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड पर ताबड़तोड़ हमला किया. ब्रॉड ने उस ओवर में 35 रन दिए, जो तीन साल बाद भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा है.
जसप्रीत बुमराह ने प्रशंसकों को चौंकाया
इस बीच, प्रशंसक आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने नेट सत्र के दौरान कुछ शानदार शॉट दिखाए.
एक फैन, जो अपनी खुशी को रोक नहीं पाया, ने दावा किया कि बुमराह की बल्लेबाजी शीर्ष क्रम के लिए काफी अच्छी थी. चूंकि बुमराह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है इसलिए फैन ने उसपर कमेंट करते हुए लिखा कि,'हमें अपना नया सलामी बल्लेबाज मिल गया है.'
वहीं एक अन्य फैन ने शुरुआत में बुमराह को रोहित शर्मा समझ लिया, लेकिन बल्ला देखने पर ही उसे सच्चाई का एहसास हुआ. फैन ने लिखा कि, 'मुझे लगा कि यह रोहित है, फिर मैंने बल्ला देखा.' वहीं कई फैन ऐसे भी हैं जो बुमराह को ऑल राउंडर बताते हुए उन्हें एक महान क्रिकेटर की संज्ञा दे रहे हैं.
21 मई को अभियान फिर से शुरू करेगी MI
जहां तक MI का सवाल है, वे बुधवार, 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ़ IPL 2025 में अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे.14 अंकों और +1.156 के नेट रन रेट के साथ तालिका में चौथे स्थान पर काबिज MI ने अभी तक प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की नहीं की है.
यहां दिलचस्प ये भी है कि MI के परफॉरमेंस में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई है क्योंकि उन्होंने 6.68 की इकॉनमी रेट से आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
- Log in to post comments

बॉलिंग के बाद Bumrah की बैटिंग देख बम-बम हुए फैंस, Viral वीडियो पर आई कमेंट्स की आंधी...