लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. जिस लय में मुंबई के गेंदबाज दिख रहे हैं माना जा रहा है कि बड़ी ही आसानी के साथ मुंबई, लखनऊ को हरा देगी. मैच का फैसला जो भी हो लेकिन जिस वजह से दोनों ही टीमें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं वो हैं शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा. ध्यान रहे कि दोनों ही प्लेयर्स ने पूर्व ड्रेसिंग रूम साझा किया है और दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी खूब जबरदस्त है.
इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने रोहित का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ठाकुर और LSG के मेंटर ज़हीर खान से मिलने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें शार्दुल को मज़ाक में खुद को 'भगवान' कहते हुए सुना जा सकता है.बता दें कि यह एक ऐसा शब्द है जिसे उन्हें टीम इंडिया के लिए कई बार चमत्कारी प्रदर्शन करने के कारण कहा जाता था.
ठाकुर हिंदी में कहते हैं, 'रोहित शर्मा सिर्फ़ एक व्यक्ति से मिलने के लिए मैदान पर आते हैं।' 'भगवान'. रोहित को फिर कहते हुए सुना जा सकता है- 'खुद को भगवान बोल रहा है'. फिर ठाकुर को यह कहते हुए सुना जा सकता है 'और क्या? तूने ही रखा है नाम!'
Lovely to meet 𝙏𝙝𝙚 𝙇𝙤𝙧𝙙 & 𝙈𝙧. 𝙆𝙝𝙖𝙣 😂💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #LSGvMI [Rohit Sharma] pic.twitter.com/pTDdh0Uwh1
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 3, 2025
गौरतलब है कि रोहित ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत नहीं की है, अब तक 13, 8 और 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं. तीसरे गेम में मोहम्मद सिराज द्वारा आउट होने के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि 37 वर्षीय खिलाड़ी के पास आईपीएल में 'औसत' नंबर थे और वह केवल अपने पिछले गौरव के कारण लाइनअप का हिस्सा थे.
हालांकि, एमआई के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने आलोचना को खारिज कर दिया है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा है कि रोहित ने वर्षों तक मिली सफलता के कारण सूखे दौर से किसी भी तरह का दबाव महसूस न करने का 'अधिकार अर्जित' किया है.
रोहित के विषय में बोलते हुए पोलार्ड ने यह भी कहा कि, 'मैं अंडर-19 क्रिकेट से रोहित के साथ खेल रहा हूं और उसने अलग-अलग परिस्थितियों में, खेल के विभिन्न प्रारूपों में अपना नाम बनाया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. वह अपने आप में खेल के दिग्गज हैं, और एक व्यक्ति के रूप में भी.'
- Log in to post comments

शार्दुल ठाकुर कैसे बने 'Lord Shardul,' जानिये कैसे इसके पीछे है Rohit Sharma का बड़ा हाथ!