IPL 2025 के लिए क्रिकेट फैंस ने अपनी कमर कस ली है. जैसा उत्साह फैंस में है, माना यही जा रहा है कि अपनी पॉपुलैरिटी के चलते IPL 2025 फिर ऐतिहासिक होगा. ऐसा नहीं है कि आईपीएल 2025 को लेकर सिर्फ फैंस में उत्साह है. टीमों और कप्तानों का भी रोमांच, क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर गजब का है. तमाम टीमों की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) भी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने नेतृत्व और टीम को लेकर एक विस्तृत चर्चा की और ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसके बाद माना यही जा रहा है कि लखनऊ की टीम इस कप की प्रबल दावेदार है. 

पंत, जिन्होंने पिछले साल तब सुर्खियां बटोरी थीं जब एलएसजी ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, ने अपनी बातों से स्पष्ट कर दिया है कि उनका लक्ष्य एलएसजी को किसी भी हाल में आईपीएल का ख़िताब दिलाना है.

ज्ञात हो कि पंत ने सीनियर खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ प्रभावी संचार स्थापित करने की चुनौती पर जोर दिया, जो आईपीएल में कप्तानी का एक महत्वपूर्ण पहलू है.

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में ऋषभ पंत ने प्रमुखता से इस बात पर बल दिया कि,'मैं सक्रिय रहना चाहता हूं, और मैं पिछले दो वर्षों से यह सीख रहा हूं. प्रबंधन और खिलाड़ियों के साथ प्रभावी संचार हमारे बंधन को मजबूत करता है.

उन्होंने यह भी कहा कि, यह सुनिश्चित करने के लिए एक ही संचार चैनल होना आवश्यक है कि हर कोई एकजुट हो और समान लक्ष्यों की ओर काम कर रहा हो, जो कि लीग में वरिष्ठ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए चुनौतीपूर्ण है.'

वीडियो में पंत ने इस बात पर भी बल दिया कि, वे ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां खिलाड़ी खुद को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र महसूस करें.'

उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं एक ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हर कोई अपने विचार साझा कर सके. यह एक सरल विचार है, लेकिन इसे क्रियान्वित करने के लिए इसमें शामिल सभी लोगों की ओर से काफी प्रयास की आवश्यकता होती है.'

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 सीज़न में एलएसजी का पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ होगा, जिसकी कप्तानी पहले पंत करते थे.

एलएसजी के मामले में एक रोचक तथ्य यह भी है कि टीम 2022 और 2023 सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंची, लेकिन दोनों बार एलिमिनेटर में पिछड़ गई, जिससे आईपीएल 2024 की स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर रही.

Url Title
IPL 2025 Lucknow Super Giants Captain Rishabh Pant tells plan to win the title shares captaincy style in viral video
Short Title
Lucknow Super Giants कैसे जीतेगी IPL 2025 टाइटल? Rishabh Pant ने रणनीति बता दी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपनी बातों से पंत ने साफ़ कर दिया है कि उनका उद्देश्य लखनऊ की टीम को कप जिताना है
Date updated
Date published
Home Title

Lucknow Super Giants कैसे जीतेगी IPL 2025 टाइटल? Rishabh Pant ने रणनीति बता दी है!

Word Count
491
Author Type
Author