इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का छठा मुकाबला गत सीजन के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 152 रनों का टारगेट सेट किया. मैच में RR ने 9 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए. जिस तरह की बैटिंग एक टीम के रूप में राजस्थान ने की, कई सवाल खड़े हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर एक बड़ी आबादी ऐसी है जो इस बात पर एकमत है कि टीम सिलेक्शन में राजस्थान ने बहुत बड़ी गलती की है.

आगे तमाम बातें होंगी लेकिन उससे पहले हमारे लिए आज हुए मैच का जिक्र कर लेना बहुत जरूरी हो जाता है.मैच शुरू हुआ, उससे पहले मूल रूप से वेस्ट इंडीज के लिए खेलने वाले सिमरन हेटमायर से बहुत उम्मीदें की जा रही थीं.

माना जा रहा था कि एक प्योर बल्लेबाज होने के नाते हेटमायर अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे और एक निर्णायक पारी खेलेंगे. 6 डाउन पर उतरे हेटमायर 8 गेंदों में 7 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को कैच दे बैंठे और पवेलियन वापस लौट गए.

बता दें कि टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने  24 गेंदों पर 29 रन बनाए. कप्तान रियान पराग ने 15 बॉल पर 25 रन जड़े.

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि इस बार राजस्थान की टीम चुनने में बड़ी गलती हुई है. हेटमायर के अलावा टीम में ऐसा कोई विदेशी प्लेयर नहीं है, जो बड़ी पारी खेल दे या फिर मैच जिता दे.

इसके विपरीत जब हम पूर्व में राजस्थान की टीम को देखते हैं तो वहां हमें जोस बटलर दिखाई पड़ते हैं जिन्होंने ऐसी कई ऐतिहासिक परियां खेली हैं जिसके बल पर राजस्थान मुकाबला जीता है. 

कह सकते हैं कि जब बटलर टीम में थे तो टीम का भी मनोबल हाई रहता था और आज जैसा मैच राजस्थान और कोलकाता के बीच दिखा है उसमें वो कमी हमें साफ़ दिखती है.वर्तमान में टीम में विदेशी के नाम पर श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा हैं जो कुछ खास करने में नाकाम रहे और 4 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने.  

Url Title
IPL 2025 KKR Vs RR match in Barsapara Stadium After Shimron Hetmyer no foreign player like Jos butler in Rajasthan team shows big mistake from selectors
Short Title
Rajasthan Royals की टीम में है बड़ा लोचा, Jos Butler की कमी झेल रही टीम!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जैसी राजस्थान की टीम है, सिलेक्शन में उनसे एक बहुत बड़ी गलती हुई है
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan Royals की टीम में है  बड़ा लोचा, टॉप आर्डर में Jos Butler जैसा एक भी विदेशी बल्लेबाज नहीं!

Word Count
383
Author Type
Author