CSK VS DC IPL 2025: क्रिकेट की बात हो तो कई ऐसे नाम है जिसके बिना यह खेल और इसकी लोकप्रियता अधूरी सी लगती है. इन्हीं में से एक नाम है महेंद्र सिंह धोनी. वह न सिर्फ अपने खेल के लिए बल्कि कप्तानी के लिए भी जाने जाते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में कई ऐसे काम किए हैं जो उन्हें सबसे अलग साबित करता है. महेंद्र सिंह धोनी 2023 के आईपीएल के बाद से कप्तानी छोड़ चुके हैं. एमएस धोनी की कप्तानी आज फिर चर्चा में है. दरअसल, आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले दिल्ली और चैन्नई के मुकाबले में उनकी कप्तानी फिर से देखने को मिल सकती है.
आज धोनी संभाल सकते हैं दिल्ली के खिलाफ CSK की कमान?
सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान कोहनी पर चोट लगी थी. इस चोट के कारण आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी सीएसके की कमान संभाल सकते हैं. आपको बताते हैं कि, कैसे धोनी कप्तानी के मामले में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों रोहित और कोहली से भी अलग हैं. यहीं कारण है कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी धोनी का जलवा देखने को मिलता है.
धोनी के नजदीक भी नहीं हैं रोहित और कोहली
धोनी ने अपनी कप्तानी में कई बड़े टूर्नामेंट और ट्रॉफी पर कब्जा किया है. क्रिकेट इतिहास में कई कप्तान रहे हैं. लेकिन तीनों ICC ट्रॉफी पर कब्जा करने वाले इकलौते कप्तान हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. वहीं उनके नाम आईपीएल की 5 ट्रॉफी हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मामले में उनसे पीछे हैं.
रोहित शर्मा के नाम उनकी कप्तानी में 5 आईपीएल ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है. वहीं, विराट कोहली की आरसीबी आजतक आईपीएल का खिताब नहीं जीती है. विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड कप 2011, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा रहे हैं. विराट कोहली का सभी टूर्नामेंट में अहम योगदान रहा है हालांकि, उन्होंने अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी और आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.
आखिरी बार कब की थी MS Dhoni ने CSK की कप्तानी?
धोनी आखिरी बार सीएसके टीम के कप्तान के तौर पर 2023 के आईपीएल फाइनल में उतरे थे. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाया था. जिसके बाद अगले साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MS Dhoni Captaincy
कप्तानों की कतार में कहां खड़े हैं MS Dhoni? दूर-दूर तक भी नहीं हैं रोहित और कोहली