स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीतने वाली हैट्रिक का श्रेय 30 अप्रैल को चेपॉक में आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान त्वरित सोच और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने को दिया. अपने पहले दो ओवरों में 23 रन देने के बाद, चहल ने खेल बदलने वाला एक ऐसा ओवर फेंका जिसने पंजाब किंग्स के पक्ष में रुख मोड़ दिया. CSK vs PBKS मैच में 19वें ओवर में ड्रामा तब शुरू हुआ जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने छक्का लगाकर शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए.
दीपक हुड्डा ने तीसरी गेंद पर दो रन बनाए, लेकिन प्रियांश आर्य ने उन्हें कैच कर लिया. इसके बाद अंशुल कंबोज ने शून्य पर अपना स्टंप उखाड़ दिया। चहल ने नूर अहमद को आउट करके अपनी दूसरी आईपीएल हैट्रिक पूरी की, जिन्हें मार्को जेनसन ने डीप में कैच किया.
चहल ने आईपीएल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैच के बाद बातचीत में कहा, 'मुझे पता था कि माही भाई (एमएस धोनी) वहां हैं और (शिवम) दुबे भी. लेकिन मुझे लग रहा था कि मैं उस ओवर में विकेट हासिल कर लूंगा. मुझे छक्के लगने की चिंता नहीं थी, मैंने सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित किया और अपनी लाइन बदलता रहा.'
बता दें कि चहल ने 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर आउट हो गई. पंजाब किंग्स के हाथों चार विकेट से हार के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
चहल के अनुसार उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए मानसिक रूप से तैयारी कर ली थी. 'मुझे पता था कि तेज गेंदबाजों के अपना कोटा पूरा करने के बाद मैं 19वां या 20वां ओवर फेंकूंगा, इसलिए मैंने उसी हिसाब से योजना बनाई. मैंने देखा कि तेज गेंदबाजों की धीमी गेंदें थोड़ी सी पकड़ रही थीं और बल्ले पर नहीं आ रही थीं.'
जब हैट्रिक गेंद के बारे में पूछा गया, तो चहल ने कहा, 'मैंने उसे आउट करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित नहीं किया. मुझे पता था कि वह मुझे हिट करने की कोशिश करेगा और मुझे लगा कि अगर वह मेरे पीछे जाता है तो कोई बात नहीं.'
34 वर्षीय खिलाड़ी, जिन्होंने भारत के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में टी20 मैच खेला था, ने इस सीजन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लिए. बता दें कि यह एक ऐसा स्पेल था जिसमें केकेआर 112 रनों का पीछा करते हुए 95 रनों पर ढेर हो गई थी.
- Log in to post comments

IPL 2025 : CSK के खिलाफ क्या थी Hattrick के लिए रणनीति, चौंका देगा Chahal का ये खुलासा