इशांत शर्मा को आईपीएल 2015 का मौजूदा सत्र रास नहीं आया और उन्हें अपने अभियान की शुरुआत से ही तमाम तरह की जटिलताओं का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इशांत ने अब तक तीन मैच खेले हैं और 97 रन देने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. इशांत की परफॉरमेंस का आलम क्या है? इसका अंदाजा बीते दिन हुए मैच से लगाया जा सकता है. जिसमें उन्होंने हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 53 रन दिए. 

जैसा हम बता चुके हैं, परेशानियां इशांत शर्मा का पीछा नहीं छोड़ रही हैं. खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इस अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, क्योंकि उन्होंने एसआरएच के खिलाफ खेल के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए इशांत पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया.

आईपीएल प्रेस रिलीज में इस बात का जिक्र किया गया है कि, 'इशांत ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया.आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.'

ज्ञात हो कि खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए बीसीसीआई की आचार संहिता का अनुच्छेद 2.2 'मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग के दुरुपयोग' से संबंधित है.

गौरतलब है कि अनुच्छेद 2.2 में सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के अलावा कोई भी कार्य शामिल है, जैसे विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी ऐसा कार्य जो जानबूझकर, लापरवाही से विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाज़े, शीशे, खिड़कियों और अन्य फिक्सचर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाता है. 

बहरहाल जिक्र हैदराबाद में हुए गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का हुआ है. तो बता दें कि हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने जीत की हैट्रिक पूरी की और सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

Url Title
IPL 2025 after GT vs SRH game BCCI takes strict action against Ishant Sharma for breaching IPL code of conduct
Short Title
SRH vs GT मैच में हुआ कुछ ऐसा, BCCI के हाथों 'निपटा' दिए गए Ishant Sharma
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 अच्छी परफॉरमेंस देने में नाकाम इशांत शर्मा के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: SRH vs GT मैच में हुआ कुछ ऐसा, BCCI के हाथों 'निपटा' दिए गए Ishant Sharma

Word Count
351
Author Type
Author