डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ((Mohammed Siraj) ने बड़ा खुलासा किया है. सिराज ने बताया है कि उन्हें किसी बुकी ने बड़ी रकम गंवाने के बाद मदद के लिए संपर्क किया था. सिराज ने इस बात की पूरी जानकारी बीसीसीआई की एंटी करप्शन युनिट को दे दी थी, जिसके बाद अब इस मामले में शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

दरअसल, आईपीएल (IPL 2023) में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की फ्रैंचाइजी की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को बताया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था. खास बात यह है कि ये अप्रोच हैदराबाद में रहने वाले बस ड्राइवर ने की. शख्स का कहना था कि वह काफी पैसा हार चुका था इसलिए सिराज से मदद मांग रहा था. 

SRH Vs MI: सनराइजर्स को घर में मिली शर्मनाक हार, आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने पक्की की मुंबई की जीत

सिराज ने खुद दी जानकारी

पीटीआई की खबर के मुताबिक सिराज ने बीसीसीआई की एसीयू को बताया कि उन्हें हैदराबाद में रहने वाले एक बस ड्राइवर ने मैच फिक्स करने की बात कही है. ड्राइवर आईपीएल सट्टेबाजी में पैसा हार गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा था. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी और उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

जयपुर में खेला जाएगा आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला, संजू सैमसन और केएल राहुल होंगे आमने सामने

ACU रखती है फिक्सिंग पर नजर

गौरतलब है कि प्रत्येक आईपीएल टीम में एक एसीयू अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है, जहां पर टीम रहती है. वह खिलाड़ियों की हर एक हरकत पर भी नजर रखता है.  बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान फिक्सिंग के दौरान अप्रोच किए जाने की सूचना नहीं दी थी. इसका एक नियम यह भी है कि यदि कोई फिक्सिंग करने के अलावा यदि बुकी से बात भी करता है तो भी इसकी जानकारी एसीयू को देनी होती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 match fixing mohammed siraj punter cricket betting informed bcci acu unit arrested
Short Title
मैच फिक्सर ने मोहम्मद सिराज को किया फोन, क्या IPL में शुरू हो गई है फिक्सिंग?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 match fixing mohammed siraj punter cricket betting informed bcci acu unit arrested
Caption

IPL 2023 Match Fixing

Date updated
Date published
Home Title

मैच फिक्सर ने मोहम्मद सिराज को किया फोन, क्या IPL में शुरू हो गई है फिक्सिंग?