डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने भारत के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को खराब फॉर्म से निकलने की सलाह दी है. एक अन्य सलाह भी उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को देते हुए कहा है कि उन्हें कुछ बच्चे और करने चाहिए. वार्नर ने फॉर्म को लेकर कहा है कि खराब समय में विराट कोहली को अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए और उसी तकनीक से खेलना चाहिए. 

खुल कर जिएं Virat Kohli

स्पोर्ट्स यारी से Virat Kohli की फॉर्म पर बात करते हुए डेविड वार्नर ने कहा, "कुछ और बच्चे पैदा करें और प्यार का आनंद लें! फॉर्म अस्थायी है और क्लास स्थायी है, इसलिए आप इसे खो नहीं सकते हैं. ऐसा दुनिया के हर एक खिलाड़ी के साथ होता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, आपके पास हमेशा ये उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. कभी-कभी आपके वहां वापस आने से पहले खराब समय को भी निकालना है, मूल बातों पर टिके रहें."

ICC T-20 Ranking में टीम इंडिया टॉप पर कायम, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का हाल जान लें

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं Virat

गौरतलब है कि Virat Kohli आईपीएल 2022 में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था लेकिन वे 53 गेंदों में 58 रन की पारी ही खेल पाए थे, जो शायद उनके स्ट्राईक रेट के हिसाब से औसत ही मानी जाएगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे डेविड वार्नर भी इस खराब दौर से गुजर चुके हैं और उन्होंने कहा कि कुछ और बच्चे करो, लाइफ और क्रिकेट को एंजॉय करो. 

IPL 2022 RCB Vs CSK: रोमांचक मुकाबले में फ्लॉप रही धोनी ब्रिगेड, 13 रनों से जीती बैंगलोर

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
IPL 2022: Why did David Warner advise Virat Kohli to have more children?
Short Title
Virat Kohli को खराब फॉर्म से करना पड़ रहा है संघर्ष
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Why did David Warner advise Virat Kohli to have more children?
Date updated
Date published
Home Title

David Warner बोले-विराट और बच्चे पैदा करें और जिंदगी को भरपूर जिएं