डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के नीली जर्सी में खेलने वाले पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के प्रत्येक सदस्य से एक दोस्ती रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ भी उनकी जबरदस्त जुगलबंदी दिखती है लेकिन पहली बार एक ऐसा नजारा देखने को मिला जब हार्दिक पांड्या लाइव मैच के दौरान बीच मैदान पर अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भड़क उठे. यह नजारा IPL 2022 के गुरुवार को खेले गए गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GT vs RCB) के बीच मैच में दिखा.
खूब चला विराट का बल्ला
दरअसल, एक लंबे अरसे बाद IPL 2022 में विराट कोहली का फॉर्म गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान वापस आ गया है और इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा और उन्होंने 73 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली लेकिन विराट जिस वक्त बल्लेबाजी कर रहे थे उसी वक्त उनकी एक हरकत पर हार्दिक को गुस्सा आ गया.
IPL 2022 के इस मैच के दौरान हुआ कुछ यूं कि हार्दिक गुजरात की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने एक गेंद फेंकने के लिए अपना रनअप लिया लेकिन इसी बीच आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपना स्टांस छोड़ दिया और वो क्रीज से हट गए.
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 19, 2022
रन-अप के दौरान भड़के हार्दिक पांड्या
मैक्सवेल ने गेंदबाज को रुकने के संकेत भी दि लेकिन इसी बीच नॉन स्ट्राकिंग एंड पर खड़े विराट भी बीच में आ गए. विराट ने हाथ देकर हार्दिक को रुकने के लिए कहा. शायद उस वक्त मैक्सवेल गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे. विराट की वजह से अपना रनअप रोकने वाले हार्दिक इस सब के बाद बुरी तरह झल्ला गए. हार्दिक उस वक्त काफी गुस्से में भी नजर आए थे.
सही समय पर फॉर्म में लौटे विराट
खास बात यह है कि जिस तरह से विराट इस मैच में खेल रहे थे उससे गुजरात की हार सुनिश्चित हो गई थी जिसके चलते हार्दिक गुरुवार को मैदान पर काफी गुस्से में दिख रहे थे. मैच की बात करें तो विराट कोहली की पारी के दम पर आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी.
आरसीबी के लिए ये अंतिम 4 में जाने का आखिरी मौका था और आज विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा. इसे भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक अच्छा संकेत माना जा रहा है क्योंकि विशेषज्ञ मानते हैं कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए यदि भारत को अपनी दावेदारी मजबूत करनी है तो विराट का फॉर्म में आना बेहद अहम है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments