डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. इस बीच भारत के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट ने सुर्खियां बटोर लीं. सहवाग ने कमिंस की 15 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी पर कमेंट करते हुए कहा, मुंह से निवाला छीन लिया, सॉरी वड़ा पाव छीन लिया. पैट ​कमिंस क्लीन हिटिंग के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक, 15 गेंद 56...

सहवाग के इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली. लोगों ने सहवाग को भारत और एमआई के कप्तान रोहित शर्मा का आलोचक बताते हुए उन्हें निशाने पर ले लिया. कुछ ही देर बाद सहवाग ने इसपर सफाई देते हुए दूसरा ट्वीट किया. उन्होंने कहा, वड़ा पाव का संदर्भ मुंबई के लिए है, एक शहर जो वड़ा पाव पर पनपता है. रोहित के प्रशंसक ठंडा लो! मैं आप लोगों की तुलना में उनकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. 

क्यों निशाने पर आ गए थे सहवाग 
दरअसल, सोशल मीडिया यूजर ने सहवाग की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि रोहित नहीं खेल रहे हैं. यदि वड़ा पाव इंजर्ड है तो क्या हुआ, उसकी जगह समोसा पाव आ गया. अरे सौरव तिवारी...लोगों ने इस 'वड़ा पाव' को रोहित शर्मा से जोड़ दिया जिसके बाद असली बवाल शुरू हो गया. 

जिस खिलाड़ी की वजह से भारत World Cup से बाहर हुआ, उसने लिया संन्यास 

केकेआर टॉप पर 
बहरहाल इस जीत के बाद केकेआर छह पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. केकेआर ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस तीन मैचों में हार के बाद नौवें स्थान पर पहुंच गई है. केकेआर का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को होगा. जबकि 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस आरसीबी से भिड़ेगी. 

IPL 2022 KKR Vs MI: शानदार, जबरदस्त कमिंस! बैट से पैट ने पीटा सबसे तेज 50 का रिकॉर्ड 

IPL 2022: बुमराह और नीतीश राणा के खिलाफ क्यों BCCI ने सुनाई है सजा? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: virender sehwag gave this clarification on the statement of 'Vada Pav'
Short Title
IPL 2022: सहवाग ने 'वड़ा पाव' वाले बयान पर दी यह सफाई 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sehwag statement on vada pav
Caption

वीरेंद्र सहवाग मुंबई की हार पर अपने ट्वीट के चलते निशाने पर आ गए थे. 
 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: सहवाग ने 'वड़ा पाव' वाले बयान पर दी यह सफाई