डीएनए हिंदी: IPL 2022 का आज दूसरा क्वॉलिफायर खेला जा रहा है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा है. दूसरे क्वॉलिफायर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. बैंगलोर की टीम ने आखिरी के पांच ओवर में पांच विकेट गंवाए और सिर्फ 34 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. वहीं खास बात यह है कि एक बार फिर विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए हैं  

रजत पाटीदार ने बनाया अर्धशतक 

आरसीबी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) फिर कोई खास कमाल नहीं कर सके और जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद पिछले मैच के हीरो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58 रनों की पारी खेली. उनका इस पारी में कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने पूरा साथ दिया लेकिन अंत में अश्विन ने उन्हे आउट करार दे दिया.  

Asia Cup Hockey में भारत ने इंडोनेशिया को 16-0 से दी शिकस्त, टूर्नामेंट से बाहर हुआ पाकिस्तान

फाइनल के लिए सामान्य टारगेट 

राजस्थान रॉयल्स (RR) की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. वहीं य़शस्वी के आउट होने के बाद जॉस बटलर के साथ कप्तान संजू सैमसन क्रीच पर हैं. स्कोर 10 ओवर में करीब  103 रनों तक पहुंच चुका है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए अब यह टारगेट बेहद आसान हो गया है जो संकेत देता है कि आरसीबी का सफर इस बार अब खत्म हो चुका है.

IPL 2022 खेलने के लिए टाल दी शादी, अहम मैच में RCB के लिए खेली तूफानी पारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IPL 2022 Virat's bat did not play again in important match, target of 158 runs in front of RR
Short Title
RCB की बल्लेबाजी ब्रिगेड ने फिर किया फैन्स को निराश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2022: Virat's bat did not play again in important match, target of 158 runs in front of RR
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: अहम मैच में फिर नहीं चला विराट का बल्ला, RR के सामने 158 रनों का लक्ष्य