डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) का मुकाबला डीवाई पाटिल में खेला जाएगा. इस मैदान पर आम तौर पर बड़े स्कोर बनते हैं. दिन का मैच होने की वजह से ओस की कोई भूमिका नहीं होगी. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना ही चुने. 

लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद
इस मैदान की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छा बाउंस मिलता है. पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है. ऐसा माना जा सकता है कि यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार है. बल्लेबाज अगर टिक जाए तो लंबे हिट्स और पारी खेलना आसान हो सकता है.

पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात

आम तौर पर हाई स्कोरिंग होता है पिच 
आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है. इसी मैदान में चेन्नई और बैंगलोर के बीच पिछला मुकाबला हुआ था. हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का इस मैदान पर विनिंग परसेंटेज 36.8% है.  चेज करने वाली टीम का विनिंग परसेंटेज डीवाई पाटिल में 63.2 % है. इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर इस मैदान पर मैच जीतती है.

गर्मी कर सकती है खिलाड़ियों को परेशान
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच 17अप्रैल को होने वाले मैच में गर्मी से विदेशी खिलाड़ी परेशान हो सकते हैं. इस वक्त महाराष्ट्र में काफी गर्मी पड़ रही है. उम्मीद है कि यहां का तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है. दिन का मैच होने की वजह से खिलाड़ियों को मौसम की चुनौती से भी पार पाना होगा. 
पढ़ें: IPL 2022 SRH Vs PBKS: प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने के लिए करो या मरो का मैच

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 SRH VS PBKS DY PATIL PITCH REPORT MATCH UPDATES 
Short Title
IPL 2022 SRH Vs PBKS: डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मैच, पिच गेंदबाजों के लिए मददगार?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर: ट्विटर से ली गई है साभार
Caption

तस्वीर: ट्विटर से ली गई है साभार

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 SRH Vs PBKS: डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मैच, पिच से मिलेगी गेंदबाजों को मदद?