डीएनए हिंदी: आईपीएल के मैदान पर जहां खिलाड़ी कांटे के मैच में टेंशन में रहते हैं तो वहीं मैदान से बाहर वे मस्ती के मूड में नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान रॉयल्स की टीम से सामने आया है. रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें जोस बटलर और युजवेंद्र चहल फोटो खिंचवा रहे हैं तो इतने में वेस्ट इंडीज के धांसू क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर पीछे चेयर पर खड़े होकर अपने बाइसेप्स दिखाकर अजीब सा मुंह बनाते नजर आ रहे हैं. फोटोबॉम्बर बने हेटमायर की इस हरकत से दोनों खिलाड़ियों का फोटो खराब हो जाता है. यह नजारा देख राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की भी हंसी छूट पड़ती है.
Exclusive visuals from a parallel universe. 😂💗 #RoyalsFamily | #HallaBol | #RRvLSG | @josbuttler | @yuzi_chahal pic.twitter.com/Ykf8wZq3vW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 11, 2022
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर
बहरहाल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है. टीम ने अब तक 4 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल पॉइंट्स टेबल में रॉयल्स की लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है. 10 अप्रैल को खेले गए अपने चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत दर्ज की.
कौन सही पत्रकार या ऋद्धिमान साहा? BCCI इस दिन करेगा फैसला
चहल और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए वहीं अंतिम ओवर में कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी का नजाा पेश करते हुए टीम को जीत दिला दी. कुलदीप ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट निकाला. ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट मिला. राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 14 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.
IPL 2022: सैलून में कटिंग कर रहे थे पिता, बेटे ने राजस्थान रॉयल्स को जिता दिया मैच
Chahal के शोषण की एक और कहानी, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने बांध दिए थे हाथ-पैर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: हेटमायर की हरकतों ने बिगाड़ दिया चहल और बटलर का फोटो, देखें Video