डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देकर सभी चौंक गए. दरअसल, मैच के दौरान एक काली बिल्ली की एंट्री हो गई, जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा. आईपीएल का यह 60वां मुकाबला था, जो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया.
दरअसल, पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने रॉयल चैलेर्स बेंगलुरु (RCB) की बैटिंग शुरू हुई. RCB की तरफ से फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे थे. पहले ओवर की सिर्फ तीन गेंद फेंकी गई थी तभी अचानक मैच रोकना पड़ा. बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने बॉलर हरप्रीत को हाथ देकर रोक दिया, जो आधा रनअप ले चुके थे. अंपायर से लेकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग चौंक गए की, डुप्लेसिस ने बॉलर को क्यों रोका. तभी टीवी स्क्रीन पर एक काली बिल्ली नजर आई. ये बिल्ली साइट स्क्रीन पर बैठकर अपनी धुन में पूंछ चाट रही थी.
IPL 2022: पंजाब किंग्स ने RCB को दिया 209 रनों का विशाल लक्ष्य, रोचक हुई प्लेऑफ की जंग
हंसी नहीं रोक पाए डुप्लेसिस
कैमरामैन ने सफेद धब्बे वाली इस बिल्ली पर फोकस किया. इस दौरान डुप्लेसिस अपनी हंसी रोक नहीं पाए. वहीं विराट कोहली के मुंह से निकला 'Oh God'. इस घटना के दौरान थोड़ी के लिए मैच को रोकना पड़ा. स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों का हंसी खूब देखने को मिली. ये बिल्ली कुछ देर बाद ठहलती हुई भी नजर आई.
Cats of #IPL pic.twitter.com/cZq1vkTZQd
— fivehorizons (@fivehorizons) May 13, 2022
IPL 2022: RCB ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, PBKS के लिए अहम है मुकाबला
RCB को 54 रनों से मिली शिकस्त
बता दें कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 54 रनों से शिकस्त खानी पड़ी. 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. पंजाब किंग्स की 12 मुकाबले में यह छठी जीत है और उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना बरकरार है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: काली बिल्ली ने फेरा RCB की जीत पर पानी! कोहली बोले- 'Oh God'