डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर किए और 39 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने विराट को बोल्ड कर पवेलियन भेजा लेकिन शमी की गेंदबाजी के दौरान एक अजीब सा नजारा देखने को मिला. 

दरअसल जब मैच शुरू हुआ तो पहली पारी की दूसरी ही गेंद पर थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा. शमी को अपना रनअप मापना था. ऐसे में गेंदबाज ने अपने रनअप को मापने के लिए 'इंची टेप' मंगवाया और फिर रनअप इसे नापने लगे. अंपायर भी इस बात से हैरान नजर आए. दरअसल, शमी दो बार गेंद फेंकने के लिए दौड़े लेकिन वह अपना रन-अप पूरा नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद शमी ने डोमिनिक ड्रेक्स से कहकर इंची टेप मंगवाया जिससे वह अपना रन-अप मापते दिखाई दिए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो

अंपायर निराश 
अंपायर तुरंत खेल के रोके जाने से निराश थे और इस बारे में बात करते नजर आए. सोशल मीडिया पर शमी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  इसी सीजन में हार्दिक भी बॉलिंग मार्क को मापने के लिए 'इंची टेप' का इस्तेमाल कर चुके हैं. हार्दिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रनअप के लिए 'इंची टेप' का इस्तेमाल किया था. 

विराट को किया बोल्ड 
शमी ने विराट कोहली को 58 रन पर बोल्ड किया. इसके बाद वे उनके पास गए और कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ाया. शमी ने कोहली को आईपीएल के इस सीजन की पहली फिफ्टी जड़ने पर बधाई दी. 

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 RCB vs GT Why Mohammed Shami used inch tape? watch video
Short Title
IPL 2022: मैदान पर इंची टेप लेकर क्यों पहुंचे मोहम्मद शमी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shami
Caption

मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को बोल्ड किया. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: मैदान पर इंची टेप लेकर क्यों पहुंचे मोहम्मद शमी?