डीएनए हिंदी: भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में पहला अर्धशतक जड़ा. कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 43वें मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर फॉर्म में आए. ओपनिंग करने उतरे विराट ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर कुल 58 रन बनाए. किंग कोहली ने आईपीएल में 43वीं फिफ्टी जड़ी. 

एक से एक शानदार शॉट खेलकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. पिछले मैचोंं में बुरी तरह फ्लॉप रहने वाले किंग कोहली की फॉर्म वा​पस आती देख फैंस खुशी से झूम उठे. इधर स्टेंड्स में बैठीं वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी खुशी से उछल गईं. अनुष्का ने कोहली की फिफ्टी पर उन्हें स्टेंड्स से चीयर किया. 

मोहम्मद शमी ने किया बोल्ड 
कोहली 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. 17वां ओवर मोहम्मद शमी डालने आए. शमी ने कोहली को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा. कोहली और रजत पाटीदार की शानदार ईनिंग्स के बूते आरसीबी ने 20 ओवर में 170 रन बनाए. पाटीदार ने 52, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 16 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video 

कोहली के नजदीक कोई नहीं 
कोहली इन दिनों भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन आईपीएल के सभी सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 217 मैचों की 209 ईनिंग्स में 6469 रन बनाए हैं. कोहली ने आईपीएल में 5 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली के बाद शिखर धवन का नंबर है. धवन हालांकि काफी दूर हैं उन्होंने 200 ईनिंग्स में 6091 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 RCB vs GT Virat Kohli hits fifty wife Anushka Sharma screams with joy, watch video
Short Title
IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
anushka sharma on virat kohli fifty
Caption

विराट कोहली की फिफ्टी पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन
 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा