डीएनए हिंदी: आखिरकार आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला चल गया. शनिवार को आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करने उतरे तो सभी की निगाहें उन्हीं पर थी. पिछली तीन पारियों में 9,0,0 पर आउट होने के बाद विराट ने अपने चिर परिचित अंदाज में ओपनिंग कर क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया. आईपीएल 2022 के 43वें मैच में विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर चौके छक्के कूट डाले. विराट को फॉर्म में आते देख दर्शक खुशी से झूम उठे. कोहली ने 45 गेंदों में शानदार फिफ्टी कूटी. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. अपनी पारी के दौरान विराट ने सधी हुई बल्लेबाजी की. कोहली की आईपीएल में यह 43वीं फिफ्टी है.
5⃣0⃣ for @imVkohli! 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
43rd #TATAIPL fifty for the #RCB opener! 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #GTvRCB pic.twitter.com/OnYAutfN8H
रजत पाटीदार के साथ साझेदारी
आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरे लेकिन दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें प्रदीप सांगवान की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने कैच आउट किया. इसके बाद कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार के साथ शानदार साझेदारी जमाई. दोनों बल्लेबाजों ने एक के बाद एक चौके-छक्के ठोक गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की हवा उड़ा दी.
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video
मैक्सवेल की शादी की पार्टी में पुष्पा डांस से छाए
विराट कोहली हाल ही ग्लेन मैक्सवेल की शादी की पार्टी में पुष्पा फिल्म के सॉन्ग ऊ अंटवा पर डांस करते नजर आए थे. कोहली के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और उन्होंने इस दौरान धमाकेदार डांस कर सुर्खियां बटोर ली थी. कोहली एक्टर अल्लू अर्जुन की तरह कमर लचकाते नजर आए थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 RCB vs GT: पुष्पा डांस के बाद विराट कोहली का चल गया बल्ला