डीएनए हिंदी: डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आज सीजन की पहली जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रखी है. पहले रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण को पस्त किया और फिर गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीद भी कायम हो गई है.
RCB को 23 रनों से हराया
सीएसके ने आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रनों से हराया है. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की पारियों के दम पर चार विकेट पर 216 का मजबूत स्कोर बनाया था. इसके जवाब में बेंगलोर की टीम नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने आज भी कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के साथ ही सारी उम्मीदें धाराशायी हो गई थीं.
पढ़ें: IPL 2022 RCB Vs CSK: कौन है किंग कोहली को आउट कर सोशल मीडिया पर छा गए मुकेश चौधरी?
CSK के स्पिनर्स ने भी दिखाया दम
बल्लेबाजों के साथ चेन्नई के स्पिनर भी आज के मैच के हीरो रहे हैं. महेश तीक्ष्णा ने 4 और कप्तान रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर टीम की जीत की स्क्रिप्ट पूरी कर दी है. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई के लिए उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाए थे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है.
आज चेन्नई का था 200वां मैच
इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिए थे. उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. उथप्पा ने अपनी पारी में 9 छक्के और 4 चौके लगाए थे. शिवम दुबे ने 8 छक्के और 5 चौके जड़े थे. दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया है.
पढ़ें: IPL 2022 CSK Vs RCB: प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए चेन्नई के पास आखिरी मौका
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 RCB Vs CSK: 4 हार के बाद चेन्नई की सीजन की पहली जीत, उथप्पा-दुबे का धमाल