डीएनए हिंदी: आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खास सम्मान दिया जा रहा है. आरसीबी ने ‘हॉल ऑफ फेम’ (RCB Hall Of Fame) में शामिल करने का ऐलान किया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दोनों करीबी साथियों को ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करने की घोषणा की है. 

Virat Kohli ने दोनों दोस्तों के लिए दिया स्पेशल मैसेज
इस फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर जारी बयान में कोहली ने अपने दोनों पुराने दोस्तों के लिए खास मैसेज भी दिया है. उन्होंने कहा,‘डिविलियर्स ने अपनी अलग तरह की बल्लेबाजी, प्रतिभा और खेल भावना से क्रिकेट के खेल को बदल दिया है. वह इस खेल के सफलतम और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. 

उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बताया,‘आप दोनों के लिए यह घोषणा करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव है. आप दोनों ने इतने सालों में आईपीएल  (इंडियन प्रीमियर लीग) को बदला है. ये 2 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल पर अपनी कभी न भूलने वाली छाप छोड़ी है.’

यह भी पढ़ें: IPL 2022 DC Vs PBKS: पंजाब की शर्मनाक हार, प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स का दावा मजबूत

डिविलियर्स ने भेजा भावुक संदेश 
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स 2011 से 2021 तक आरसीबी से जुड़े रहे थे. वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल 6 साल तक फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं. डिविलियर्स ने इस सम्मान को विशेष करार देकर भावुक संदेश भेजा है. 

उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा, ‘यह सम्मान मेरे लिए बहुत खास है. इस वक्त मैं बहुत इमोशनल हूं. विराट आपके दिल छूने वाले शब्दों के लिए आभार. हमने एक टीम के रूप में शानदार समय साथ में बिताया है। मैं और क्रिस अब टीम में नहीं हैं लेकिन हम अब भी इस परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे.’

RCB के लिए गेल ने खेली थी 177 रनों की पारी 
आरसीबी की तरफ से 2011 से 2017 तक खेलने वाले गेल ने फ्रेंचाइजी के लिए कई बड़ी पारियां खेली थीं. उन्होंने भी इस सम्मान के लिए सबका शुक्रिया अदा किया और इसे जिंदगी के खूबसूरत पलों में से एक करार दिया है. 

विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं अआरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया. यह वास्तव में मेरे लिए भी विशेष रहा है. इसमें (हॉल ऑफ फेम) शामिल होना शानदार है. आरसीबी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.’ क्रिस गेल ने बैंगलोर के लिए ही आईपीएल 175 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan बॉलीवुड में करेंगे धमाकेदार एंट्री, जानिए कैसी रहेगी पहली फिल्म!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IPL 2022 RCB  AB deVilliers and CHRIS gayle in rcb hall of fame virat kohli announces both names
Short Title
IPL 2022 RCB का क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का सम्मान, कोहली ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर: RCB के ट्विटर हैंडल से ली गई है साभार
Caption

तस्वीर: RCB के ट्विटर हैंडल से ली गई है साभार

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 RCB का क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का सम्मान, विराट कोहली ने खास दोस्तों के नाम का किया ऐलान