डीएनए हिंदी: भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेट चटकाते नजर आ रहे हैं. सुखद बात यह है कि भारत के लिए 442 टेस्ट विकेट चटका चुके अश्विन ने नई प्रतिभाओं को संवारने का जिम्मा उठाया है. अश्विन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को स्पिन गेंदबाजी का हुनर सिखाते नजर आए हैं. अश्विन सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच से पहले रियान पराग के कोच बने. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पिंक देखके फ्लावर समझे क्या...हेटमायर ने ​सीखा पुष्पा का डायलॉग, देखें वीडियो 

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अश्विन को कैरम गेंद फेंकना सिखाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में नजर आया कि अश्विन ने रियान को घुटनों पर बैठाया और कहा कि कैरम बॉल को पकड़ो. 

गेंदबाजी की कुछ लाइन सिखाईं 
उन्होंने आगे कहा कि मैं तुम्हें गेंदबाजी की कुछ लाइन देता हूं. देखते हैं कि तुम इन लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हो या नहीं. इसके बाद वह वहां रखे कुछ इक्विपमेंट को पिच पर रख देते हैं. फिर पराग से गेंदबाजी को कहते हैं. जब पराग गेंदबाजी करते हैं तो अश्विन उन्हें लाइन हिट करने को कहते हैं. फिर अश्विन पराग से पूछते हैं कि क्या तुमने लैंथ को हिट किया? 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पहले ही मैच में अनुकूल रॉय हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार, उतर गया पैंट! Video

पराग उनकी ओर देखते हैं तो अश्विन कहते हैं कि देखो क्या तुम लाइन को हिट कर सकते हो या नहीं. इसके बाद ​अश्विन पराग के पीछे आ जाते हैं. इसके बाद पराग लाइन को हिट कर देते हैं. मैच की बात की जाए तो अश्विन ने 4 ओवर में 33 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वहीं पराग ने 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें:  Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
IPL 2022 Ravichandran Ashwin becomes Riyan Parag coach taught carrom ball skill watch video
Short Title
IPL 2022: रियान पराग के कोच बने रविचंद्रन अश्विन, सिखाया कैरम बॉल का हुनर, देखें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ashwin riyan
Caption

अश्विन ने रियान को स्पिन गेंदबाजी का हुनर सिखाया.

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: रियान पराग के कोच बने रविचंद्रन अश्विन, सिखाया कैरम बॉल का हुनर, देखें वीडियो