डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का सबसे पहला खिताब जीतने वाली टीम है. हालांकि आईपीएल के 14 संस्करण तक टीम को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन 15वें संस्करण के लिए राजस्थान के पास बेहतरीन टीम तैयार है. आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. ऐसे में टीम इतिहास दोहराने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है. 

शानदार गेंदबाजों से लबरेज टीम 
नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर जैसे कैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा था. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल को भी बरकरार रखा था. राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट के रूप में मार्की प्लेयर लिस्ट से दो खिलाड़ियों को खरीदा. फ्रेंचाइजी ने फिनिशर की भूमिका निभाने वाले शिमरोन हेटमायर को भी टीम में शामिल किया है. 

IPL 2022: क्या मयंक अग्रवाल दिलाएंगे पंजाब किंग्स को खिताब? जानिए कैसी ही पूरी टीम

फ्रैंचाइजी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, रियान पराग और केसी करियप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल हैं. बल्लेबाजी यूनिट में देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का संयोजन कर टीम इतिहास दोहराने की तैयारी कर रही है. 

सन राइजर्स के साथ पहला मैच 
शानदार खिलाड़ियों से भरी राजस्थान रॉयल्स सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में खेला जाएगा. टीम को इस बार अपने मेंटर दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की कमी खलेगी. हाल ही शेन वॉर्न का निधन हो गया था. वॉर्न की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने पहला खिताब जीता था. 

IPL 2022: आईपीएल डेब्यू के लिए गुजरात टाइटंस की धाकड़ टीम तैयार, यह है फुल स्क्वाड

आईपीएल 2022 राजस्थान की टीम (Rajasthan Royals Team 2022 full squad) 

यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शुभमन गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बारोका, अनुनय सिंह, के.सी. करियप्पा, संजू सैमसन, जोस बटलर, रेसी वेन डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नायल, जिम्मी नीशाम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेड मैक्कॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन 

IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, सीएसके की इस बार जीत के लिए क्या है तैयारी?

Url Title
IPL 2022 rajasthan royals schedule matches full squad captain know everything
Short Title
IPL 2022: 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स दोहराएगी इतिहास?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2022 rajasthan royals full squad
Caption

IPL 2022 rajasthan royals full squad

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: 14 साल बाद राजस्थान रॉयल्स दोहराएगी इतिहास?