डीएनए हिंदी: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस को शनिवार को आईपीएल 2022 में पहली जीत मिली. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे थे. भले ही रोहित जन्मदिन पर बल्ले से धूम नहीं मचा पाए हों लेकिन 9वें मैच में एमआई को पहली जीत मिलती देख फैंस खुशी से झूम उठे. रोहित भी इस जीत से काफी खुश नजर आए. रोहित ने जीत के बाद ऊपर की ओर देखा और ईश्वर का धन्यवाद दिया. एमआई का पूरा खेमा इस जीत की खुशी से लबरेज नजर आया.
First win in the bag - Congratulations to #MI who have beaten #RR by 5 wickets 👏👏#RRvMI | #TATAIPL | #IPL2022 pic.twitter.com/MDPru1K4pj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
झूम उठीं वाइफ
इस जीत में उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा शामिल रहीं. जैसे ही एमआई ने जीत हासिल की स्टेंड्स में बैठी रोहित की वाइफ और बेटी खुशी से झूम उठीं. उनकी बेटी खिलखिलाकर हंस पड़ी तो वहीं रितिका ने विनिंग एक्सप्रेशन दिखाया. इस दौरान वह बेहद खुश थी.
Looked that happiness of Rohit Sharma's wife and daughter when Mumbai Indians won the match. pic.twitter.com/znUQh77z75
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 30, 2022
बुमराह की वाइफ ने मनाया जश्न!
हालांकि मैच में एक मोमेंट ऐसा भी आया जब रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने डेरिल मिशेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा. रोहित को आउट होता देख जहां एमआई के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की वाइफ ने इसे एंजॉय किया तो वहीं रितिका इससे निराश नजर आईं.
IPL 2022: क्या एमएस धोनी का टल गया रिटायरमेंट?
Bumrah's wife clapping for Rohit's wicket 😭😭 pic.twitter.com/tNkACqvB3a
— ‘ (@Ashwin_tweetz) April 30, 2022
यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: रोहित शर्मा के बर्थडे पर Mumbai Indians को मिली पहली जीत तो खुशी से झूम उठीं वाइफ