डीएनए हिंदी: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मुंबई इंडियंस को शनिवार को आईपीएल 2022 में पहली जीत मिली. यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे थे. भले ही रोहित जन्मदिन पर बल्ले से धूम नहीं मचा पाए हों लेकिन 9वें मैच में एमआई को पहली जीत मिलती देख फैंस खुशी से झूम उठे. रोहित भी इस जीत से काफी खुश नजर आए. रोहित ने जीत के बाद ऊपर की ओर देखा और ईश्वर का धन्यवाद दिया. एमआई का पूरा खेमा इस जीत की खुशी से लबरेज नजर आया. 

झूम उठीं वाइफ
इस जीत में उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा शामिल रहीं. जैसे ही एमआई ने जीत हासिल की स्टेंड्स में बैठी रोहित की वाइफ और बेटी खुशी से झूम उठीं. उनकी बेटी खिलखिलाकर हंस पड़ी तो वहीं रितिका ने विनिंग एक्सप्रेशन दिखाया. इस दौरान वह बेहद खुश थी. 

बुमराह की वाइफ ने मनाया जश्न! 
हालांकि मैच में एक मोमेंट ऐसा भी आया जब रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने डेरिल मिशेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा. रोहित को आउट होता देख जहां एमआई के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की वाइफ ने इसे एंजॉय किया तो वहीं रितिका इससे निराश नजर आईं. 

IPL 2022: क्या एमएस धोनी का टल गया रिटायरमेंट?
 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
IPL 2022: Mumbai Indians got their first win on Rohit Sharma birthday wife ritika sajdeh celebrate
Short Title
IPL 2022: रोहित शर्मा के बर्थडे पर Mumbai Indians को मिली पहली जीत तो खुशी से झू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rohit sharma wife
Caption

रोहित शर्मा की वाइफ ने पहली जीत सेलिब्रेट की है. 
 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: रोहित शर्मा के बर्थडे पर Mumbai Indians को मिली पहली जीत तो खुशी से झूम उठीं वाइफ