डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट के मैदान पर जब भी उतरते हैं एक रिकॉर्ड बन जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने विकेटकीपिंग में भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी-20 क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में धोनी ने पहले रोवमैन पॉवेल और फिर शार्दुल ठाकुर का कैच लिया था.
टी-20 क्रिकेट में 200 कैच का बनाया रिकॉर्ड
शार्दुल के कैच के साथ ही उनके क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 200 कैच हो गए हैं. दिसंबर 2006 में धोनी ने अपना पहला टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. यह भारतीय टीम का भी पहला टी-20 मैच था. 200 कैच का रिकॉर्ड उन्होंने 347 मैच खेलकर बनाया है. टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने अभी तक 299 टी-20 मैचों में कीपिंग की है और इसमें उनके नाम 182 कैच हैं. इसके बाद नंबर आता है पाकिस्तान के कामरान अकमल का. अकमल ने 282 मैच में 172 कैच लिए हैं.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Fact: मैदान पर उतरने से पहले अपना बल्ला क्यों चबाते हैं धोनी ?
IPL में लिए हैं 129 कैच
आईपीएल में भी सबसे ज्यादा 129 कैच लेने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही है. उन्होंने आईपीएल में अब तक विकेट के पीछे 168 शिकार किए हैं. इसमें 39 स्टंपिंग भी शामिल हैं. टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी धोनी शिकार करने के मामले में पहले नंबर पर हैं. 98 मैचों में उन्होंने 91 शिकार किए हैं. इनमें 57 कैच और 34 स्टंपिंग हैं.
2019 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था
2004 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले धोनी ने 2019 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 3 साल बाद भी धोनी का फॉर्म बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार की रात हुए मुकाबले में धोनी ने बल्ले से 8 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी. इसमें 2 छक्के भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने प्लेऑफ पर दिया बड़ा बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: MS Dhoni ने लगाया दोहरा, जानें CSK कप्तान का नया कीर्तिमान