डीएनए हिंदी: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आज केन विलियमसन की टीम हावी रही. हैदराबाद ने करीबी मुकाबले में मुंबई को 3 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीद जिंदा रखी है. करो या मरो के मैच में टीम के बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया और 193 रनों का लक्ष्य दिया है.
रोमांचक रहा मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले को 3 रन से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने 5 मैच की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया है. जीत के साथ टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड ने 18वें ओवर में 4 छक्के लगाए थे लेकिन वे ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में कोई रन नहीं दिया और जीत के लिहाज से यह ओवर बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हैदराबाद की जीत में एक बार फिर उमरान मलिक छा गए हैं. उन्होंने आज भी 3 विकेट चटकाकर अपनी प्रतिभा का सबूत दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Jasprit Bumrah ने बनाया खास रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
मुंबई की 13 मैच में 10वीं हार
आईपीएल का यह सीजन मुंबई इंडियंस के लिए शर्मनाक रहा है. 13 मैच में टीम की यह 10वीं हार है. 5 बार की विजेता टीम इस सीजन में पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे है. टीम के स्टार खिलाड़ियों ने सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
आज एक अच्छी बात रही कि कप्तान रोहित शर्मा लय में लौटते दिख रहे हैं. रोहित आज अर्धशतक से चूके लेकिन उन्होंने 36 गेंदों में 48 रन देकर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. मुंबई के पास अब सम्मान बचाने के लिए सिर्फ 1 और मैच है. ईशान किशन भी आज लय में दिखे और उन्होंने 34 गेंदों में 43 रनों की अच्छी पारी खेली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB का क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का सम्मान, कोहली ने खास दोस्तों के नाम का किया ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
IPL 2022 MI Vs SRH Match Highlights: 3 रन से जीती हैदराबाद, प्लेऑफ की उम्मीद अब भी जिंदा