डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में लगातार सात शिकस्त का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस अपना आठवां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एमआई आईपीएल का 37वां मुकाबला खेल रही है. एमआई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. एमआई की टीम में कोई बदलाव नहीं है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स में अवेश खान नदारद हैं. मोहसिन खान अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलेंगे.
IND vs SA T20 Schedule: आईपीएल के बाद जारी रहेगा टी 20 का रोमांच, जानिए पूरा शेड्यूल
रोहित शर्मा ने कहा, चेजिंग ग्राउंड
वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के बाद कहा, वापस आकर अच्छा लग रहा है. हमें यहां खेले हुए काफी समय हो गया है. हमारे पास अब एक नई टीम है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है. यह चेजिंग ग्राउंड है. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.
A look at the Playing XI for #LSGvMI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2022
Live - https://t.co/O75DgQTVj0 #LSGvMI #TATAIPL https://t.co/NEBreGvGGB pic.twitter.com/dxGM8TF0xV
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैच जो हमने टीवी पर देखे हैं और जो हमने खेले हैं, उनमें उतनी ओस नहीं थी. हमें बस अपनी योजनाओं के साथ थोड़ा स्मार्ट होने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि हमने बड़े अंतर से मैच गंवाए हैं, बस कुछ छोटी गलतियां हैं.
BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम में हुई 'टाइगर' की वापसी, 15 मई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
एमआई के लिए खास मैच
यह मैच एमआई के नजरिए से काफी खास होगा. एमआई की टीम आईपीएल के इस सीजन में जीत का खाता खोलना चाहेगी तो वहीं 7 में से 4 मैच जीत चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आठवां मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. वानखेड़े में पिछले 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की टीम इस ट्रेंड को बदलने में कामयाब होती है या नहीं.
IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने पिता Sachin Tendulkar को दी जन्मदिन की बधाई, बोले...
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 MI vs LSG: टॉस जीते रोहित शर्मा, मैच जीतने पर क्या बोले?