डीएनए हिंदी: आईपीएल में इस बार दो नई टीमें शामिल हो रही हैं. गुजरात टाइटंस के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की टीम का यह पहला आईपीएल होगा. टीम की कमान पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. वहीं टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में 7 विदेशी खिलाड़ी लिए गए हैं.
ऐसा है टीम का संयोजन
लखनऊ सुपरजायंट्स में ऑलराउंडर के तौर पर क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस, के. गौतम और करण शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी लाइनअप में एक से एक शानदार बॉलर लिए गए हैं. टीम एंड्रयू टाय, रवि बिश्नेाई, आवेश खान, दुष्मांता चमीरा, अंकित राजपूत और शहबाज नदीम जैसे शानदार गेंदबाजों से भरी है. बल्लेबाजों में कप्तान केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक और केल मेयर्स जैसे तूफानी बल्लेबाजों की फौज है.
Ab apni baari hai, kyuki humari team mein Andrew Tye bhaari hai! #AbApniBaariHai 💪@aj191
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2022
📸: Cricket Australia#LucknowSuperGiants #TataIPL #IPL2022 #UttarPradesh #Lucknow #LSG2022 #CricketUpdates #CricketNews pic.twitter.com/KNiL0oyO3m
मार्क वुड का रिप्लेसमेंट एंड्रयू टाय
लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार लखनऊ सुपरजायंट्स को एंड्रयू टाय का रिप्लेसमेंट मिल गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने चोटिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है.
IPL 2022: क्या इस बार आईपीएल का ताज पहनेगी RCB? जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल
इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के पहले टेस्ट के दौरान वुड को कोहनी में चोट लग गई थी. टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 T20I में 47 विकेट लिए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 आईपीएल मैच खेले हैं और 40 विकेट लिए हैं. एंड्रयू टाय 1 करोड़ रुपये की कीमत पर एलएसजी में शामिल होंगे. एलएसजी का पहला मैच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा.
IPL 2022: 2 बार की विजेता केकेआर इस बार कहां है भारी और क्या है कमजोर कड़ी?
केएल राहुल दिलाएंगे खिताब?
पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल पर टीम को खिताब दिलाने का दारोमदार होगा. केएल राहुल ने अब तक 27 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने 11 मैचों में जीत हासिल की है और 14 में हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2022: आईपीएल डेब्यू के लिए गुजरात टाइटंस की धाकड़ टीम तैयार, यह है फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 2022
केएल राहुल, एविन लुइस, मनन वोहरा, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, के.गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, अंकित राजपूत, आवेश खान, दुष्मांता चमीरा, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, शाहबाज नदीम
IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, सीएसके की इस बार जीत के लिए क्या है तैयारी?
IPL 2022: 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस, जानें इस बार कौन से तीर हैं रोहित ब्रिगेड के पास
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स कितनी मजबूत, क्या है कमजोरी, कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक जानें सारी डिटेल
- Log in to post comments
IPL: क्या LSG को पहला खिताब दिला पाएंगे KL Rahul? जानिए कैसी है टीम