डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs RCB IPL 2022) के खिलाफ पहली ही गेंद पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली से फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे जबकि वह एक खराब शॉट खेलकर 0 पर आउट हो गए हैं. इस तरह से आउट होने के बाद वह काफी निराश भी लग रहे थे.
बड़े शॉट के चक्कर में 0 पर हुए आउट
दुष्मंता चमीरा की गेंद पर कोहली बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन एक आसान कैच थमा बैठे. इसके बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी और इसी निराशा में वह थोड़ा सा मुस्कुराए भी थे. निराश कदमों से पवेलियन लौटते हुए वह बल्ले को सिर पर लगाते भी देखे गए थे. पवेलियन जाते हुए विराट की बॉडी लैंग्वेज में निराशा साफ झलक रही थी.
पढ़ें: Covid in IPL: दिल्ली कैपिटल्स में 5 को कोरोना, BCCI ने बदला दिल्ली-पंजाब के मैच का वेन्यू
सोशल मीडिया पर फैंस उठा रहे सवाल
विराट कोहली पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और आज की पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि आईपीएल में 5 साल बाद कोहली 0 पर आउट हुए हैं.
विराट कोहली के गोल्डन डक (आईपीएल में)
• बनाम मुंबई इंडियंस 2008 (बॉलर- आशीष नेहरा)
• बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 2014 (बॉलर- संदीप शर्मा)
• बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बॉलर नाथन कूल्टर नाइल)
• बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स (बॉलर दुष्मंता चमीरा)
पढ़ें: IPL 2022 RCB Vs LSG: लखनऊ के बल्लेबाज शानदार फ़ॉर्म में लेकिन रॉयल चैलेंजर्स में भी है दम
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 LSG Vs RCB: गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली, खराब शॉट के चक्कर में खोया विकेट