डीएनए हिंदी: आईपीएल के जरिए इंडिया का यंग टैलेंट सामने आ रहा है. सन राइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी स्टार परफॉर्मेंस से चकित किया है तो वहीं आईपीएल के 42वें मुकाबले में 23 साल के मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी से मुरीद बना लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने एक मेडिन ओवर भी फेंका.
मोहसिन ने लियाम लिविंगस्टोन को 18, कागिसो रबाडा को 2 और राहुल चाहर को 4 रन पर पवेलियन भेजा. उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से LSG ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से शिकस्त दी. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 और दुष्मांता चमीरा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
Khan sahab ne aaj koi kasar nahi chhodi!@mohsin07khan
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 29, 2022
⁰#AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL pic.twitter.com/N1UDvXd3ZW
कौन हैं मोहसिन खान?
मोहसिन खान उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं. वह कुछ समय से आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्हें 2018 में मुंबई इंडियंस ने पिक किया था. इसके बाद उन्हें 2020 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर दोबारा मौका दिया गया. हालांकि एमआई ने उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया लेकिन इस बार एलएसजी ने 2022 की मेगा नीलामी में उनपर भरोसा जताते हुए बेस प्राइस 20 लाख रुपये में एमआई के खेमे से निकाल लिया. मोहसिन को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका दिया गया. जिसमें वह एमआई के खिलाफ 27 रन देकर 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का तूफान, तीसरे मैच में ठोकी तीसरी सेंचुरी, देखें वीडियो
ऐसा है मोहसिन का रिकॉर्ड
मोहसिन ने 2020 में यूपी की ओर से मध्यप्रदेश के खिलाफ केवल एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है. 2018 में उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू किया था. जबकि टी 20 की शुरुआत मध्य प्रदेश के खिलाफ जनवरी 201 में की थी. मोहसिन ने फर्स्ट क्लास में 2, लिस्ट ए में 26 और टी 20 में 34 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Who is Mohsin Khan: जिसे MI ने नहीं दिया भाव, उसने LSG को दिलाई धमाकेदार जीत