डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़कर अपनी क्लास दिखाई है. 56 गेंद में शतक लगाकर उन्होंने दिखा दिया है कि उन्हें क्लासिक राहुल और क्लास प्लेयर कहने के पीछे ठोस वजहें हैं. राहुल की आतिशी पारी की बदौलत लखनऊ ने मुंबई को 199 का लक्ष्य दिया है.
56 बालों में लगाई सेंचुरी, नॉट आउट रहे
केएल राहुल इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन में अब तक पिछले सीजनों जैसी निरंतरता नहीं दिखा पाए थे. 2 मैच में वह 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे. हालांकि, आज के मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. राहुल ने 56 रनों में शतक लगाया है और इस पारी में 5 ताबड़तोड़ छक्के भी लगाए हैं. राहुल की पारी की खास बात यह भी है कि वह आज नाबाद रहे हैं.
पढ़ें: IPL 2022 में कमाल नहीं कर पा रहे हैं वरुण चक्रवर्ती, कैसे बने KKR की हार में विलेन?
मुंबई के खिलाफ लगाया दूसरा शतक
केएल राहुल आईपीएल के सबसे धुआंधार बल्लेबाजों में से हैं. अब तक आईपीएल में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने कुल 6 शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 5 शतक लगाए हैं. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से अब तक आईपीएल में शतक नहीं निकला है.
100वें आईपीएल मैच में बनाया खास रिकॉर्ड
100 मैचों के बाद रनों के मामले में केवल क्रिस गेल ही राहुल से आगे हैं. 100 मैच के बाद राहुल के आईपीएल में 3508 रन हो गए हैं. गेल 100 आईपीएल मैचों में 3578 रन बनाकर टॉप पर हैं. तीसरे नंबर पर 3304 रन के साथ वॉर्नर हैं.
पढ़ें: IPL 2022 SRH VS KKR: पांच मैचों के बाद चल गए नितीश राणा, छक्का ठोक तोड़ डाला फ्रिज
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 LSG Vs MI: केएल राहुल की क्लासिक पारी, 56 गेंद में 5 छक्कों से बनाई सेंचुरी