डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए झारखंड के हरफनमौला खिलाड़ी अनुकूल रॉय की एंट्री हुई. अनुकूल रॉय (Anukul Roy) ने वेंकटेश अय्यर की जगह ली. उन्होंने पहले मैच में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज करुण नायर का विकेट चटकाया. अनुकूल रॉय की गेंद पर रिंकू सिंह ने करुण नायर को कैच कर 13 रन पर पवेलियन भेजा.
अनुकूल एक अच्छे फील्डर भी हैं लेकिन वे फील्डिंग के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गए. अनुकूल ने बाउंड्री से जैसे ही गेंद उठाई, उनका पैंट खिसक गया. यह नजारा देख केकेआर के खिलाड़ी और दर्शक मुस्कुरा दिए. राजस्थान रॉयल्स के लिए करुण नायर को डेरिल मिशेल की जगह लाया गया. हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे नंबर पर उतरकर 13 गेंदों में 13 रन ही बना सके. उन्होंने एक चौका लगाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 SRH VS KKR: पांच मैचों के बाद चल गए नितीश राणा, छक्का ठोक तोड़ डाला फ्रिज
#AnukulRoy bhii paint sambhal leta phle 🤣
— Ashu... Rohitian (@Rohitian45a) May 2, 2022
.
.
Ye anukul bhi Mumbai ki den hai 😊
.
.#KKRvRR #RRvKKR pic.twitter.com/cjbUgspGmm
कौन हैं अनुकूल रॉय
अनुकूल रॉय हरफनमौला खिलाड़ी हैं. वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं. सरायकेला खरसावां, झारखंड में जन्मे अनुकूल रॉय इससे पहले 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ थे. उन्होंने एमआई के लिए एक मैच में फील्डिंग की थी. इस बार केकेआर ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. अनुकूल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने पपुआ न्यू गुएना के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: केकेआर के लिए पहले ही मैच में अनुकूल रॉय का उतर गया पैंट! Video