डीएनए हिंदी: आईपीएल के इस सीजन में केकेआर की ओर से उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश यादव ने जोरदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, केकेआर ने मैच की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. इस तस्वीर में यादव की सुपरफैन नजर आ  रही है. 

मैदान पर विश करने आई थी बिटिया
उमेश यादव जब शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी बेटी और पत्नी भी स्टेडियम में थीं. मैदान पर उमेश ने जब बेटी को पत्नी की गोद में देखा तो हाथ हिलाकर इशारा भी किया था. इस वीडियो को खुद केकेआर के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. फैंस को भी वीडियो बहुत पसंद आया है. वीडियो देखकर लग रहा है कि उनकी बिटिया अपने पापा के परफॉर्मेंस की सुपरफैन है. 

23 रन 1 मेडन 4 विकेट का लाजवाब स्पैल
आज उमेश यादव के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. पंजाब की टीम के 4 विकेट उन्होंने सिर्फ 23 रन देकर चटकाए हैं. 4 में से एक ओवर उमेश ने मेडन भी फेंका है. इस आईपीएल में अब तक उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और वह पर्पल कैप के दावेदार माने जा रहे हैं. 

पढ़ें: KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल ने मचाया गदर, केकेआर ने 15वें ओवर में ही जीत लिया मैच

केकेआर ने पंजाब पर 6 विकेट से जीत हासिल की 
आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल की तूफानी पारी देखने को मिली थी. रसेल ने  31 गेंदों में नाबाद 70 रन ठोक टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी है.

पढ़ें: IPL 2022: Andre Russell का तूफानी शो, 8 छक्के ठोक मचाई तबाही 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 KKR VS PBKS UMESH YADAV 4 WICKETS WIFE AND DAUGHTER WISHES HIM
Short Title
IPL 2022 KKR Vs PBKS: मैदान पर उमेश यादव ने दिखाया जलवा, बाहर थी सुपरफैन!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उमेश यादव ने चटकाए 4 विकेट
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 KKR Vs PBKS: मैदान पर उमेश यादव ने दिखाया जलवा, बाहर थी सुपरफैन!