डीएनए हिंदी: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के इस सीजन से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. सोमवार को जब KKR ने मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज की तो कप्तान श्रेयस अय्यर ((Shreyas Iyer) ने यह खुलासा कर दिया की टीम चयन में टीम के CEO वेंकी मैसूर दखल देते हैं.

अभी तक 12 मैचों में 20 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जब एक जैसी टीम 11 रखी गई हो. इससे टीम में स्थिरता ही नहीं आ सकी. मुंबई के खिलाफ मैच के बाद अय्यर से पूछा गया कि टीम में बार बार बदलाव से खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है, उन्होंने कहा, 'यह काफी कठिन है . कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं. हर खिलाड़ी अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है.'

IPL 2022: Ricky Ponting Supports Pant कप्तान के बचाव में उतरे कोच, कहा- 'हर फैसले में साथ हूं'

टीम सलेक्शन को लेकर उठ रहे हैं सवाल

कई मामलों पर प्रबंधन एकराय नहीं होता जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रहते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी लेकिन केकेआर के साथ एकदम उलटा हो गया है. इसकी वजह टीम सलेक्शन को लेकर खराब फैसले हैं.

पैट कमिंस क्यों रखे गए हैं बाहर?

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री तक ने सवाल किया है कि दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पांच मैचों में बाहर कैसे रखा गया. सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम चयन मामलों में उनके दखल से जुड़े सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

IPL 2022: Suryakumar Yadav चोटिल होने के बाद सीजन से बाहर, टीम इंडिया के लिए भी टेंशन 

क्या कह रहे हैं टीम से जुड़े सूत्र?

KKR मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों का दावा है कि श्रेयस अय्यर के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. सूत्र ने मैसूर का बचाव करते हुए कहा, 'बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है . मुझे नहीं लगता कि वेंकी टीम चयन में दखल देते हैं. यह कप्तान और कोच का अधिकार है. कई बार सीईओ की राय मांगी जाती है और हो सकता है कि उन्होंने कोई सुझाव दिया हो.'

IPL 2022 CSK Vs DC मैच में MS Dhoni ने लगाया दोहरा शतक, जानें माही का नया कीर्तिमान 

सूत्रों का कहना है कि केकेआर के कोचिंग स्टाफ में ब्रेंडन मैकुलम, डेविड हसी और अभिषेक नायर हैं. अभिषेक भले ही केकेआर अकादमी का प्रभारी हो लेकिन टीम संयोजन में उसकी काफी भूमिका रहती है. (भाषा इनपुट के साथ)

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 KKR Captain Shreyas Iyer remarks CEO involved team selection
Short Title
IPL 2022: लगातार बिगड़ रहा है KKR का ग्राफ, क्या मैनेजमेंट है जिम्मेदार?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम सलेक्शन में मैनेजमेंट की दखल.
Caption

कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम सलेक्शन में मैनेजमेंट की दखल. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: लगातार बिगड़ रहा है KKR का ग्राफ, क्या मैनेजमेंट है जिम्मेदार?