डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन स्वदेश लौट चुके हैं. केन जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस खास मौके पर वह पत्नी और परिवार के साथ रहना चाहते हैं. आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की धुंधली सी उम्मीद बची है. हालांकि, अहम मुकाबले में कप्तान का नहीं होना टीम को खल सकता है. 

फ्रेंचाइजी ने दी शुभकामनाएं
फ्रेंचाइजी की ओर से बयान जारी किया गया है. एसआरएच की ओर से दिए आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘हमारे कप्तान केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड वापस लौट रहे हैं. हम केन विलियमसन और उनकी पत्नी को मुबारकबाद देते हैं.’ 

दिसंबर 2020 में विलियमसन की पत्नी सारा रहीम ने एक बच्ची को जन्म दिया था. उस दौरान भी न्यूजीलैंड के कप्तान ने छुट्टी ली थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Jasprit Bumrah टी-20 क्रिकेट में बने 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर

विलियमसन के बिना कमजोर होगी टीम?
विलियमसन ने अपनी बच्ची के जन्म के वक्त भी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने लिखा था,‘हमारे परिवार में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है.’ आईपीएल 2022 में अब तक विलियमसन ने मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा बनाए रखने के बाद 13 मैचों में भाग लिया है. 

विलियमसन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन उनके अनुभव का फायदा टीम को अहम मुकाबले में मिल सकता था. मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हैदराबाद ने 3 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए उम्मीदें जिंदा रखी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ के लिए खेलेगी RCB, क्या जारी रहेगा Gujarat Titans की जीत का सिलसिला?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IPL 2022 Kane Williamson Leaves SRH Bio Bubble For The Birth Of His Second Child
Short Title
IPL 2022 SRH Captain leaves: अहम मुकाबले से पहले केन विलियमसन घर लौटे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विलियमसन और सारा रहीम
Caption

विलियमसन और सारा रहीम

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 SRH Captain leaves: अहम मुकाबले से पहले केन विलियमसन घर लौटे, वजह है बहुत खास