डीएनए हिंदी: आईपीएल में 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन LSG के खिलाफ इस तरह आउट हुए कि इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर लीं. ईशान ने 20 गेंदें खेलीं और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि वह जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर हर कोई चकित रह गया.
Unlucky Ishan Kishan pic.twitter.com/QsI9KowDlq
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 24, 2022
हुआ यूं कि आठवें ओवर में रवि बिश्नोई को लाया गया. जैसे ही रवि ने पहली गेंद डाली, यह टर्न होते हुए ऑफ स्टंप से बाहर निकलने लगी लेकिन ईशान ने इस गेंद को खेलने के चक्कर में बल्ला लगा दिया. ईशान के बल्ले से टच होकर गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के जूते से जा टकराई. यह गेंद जूते पर लगने के बाद उछल गई और बगल में खड़े जेसन होल्डर ने इसे कैच करने में कोई चूक नहीं की. ईशान का अजीब तरह से आउट होना चर्चा का विषय बन गया.
IPL में Mumbai Indians ने बनाया हार का रिकॉर्ड, क्या खत्म हो गया प्लेऑफ का सफर? जानिए
Hashim Amla's dismissal from 2011 world cup quarter final. Similar to Ishan Kishan's from today's game.#LSGvMI #Cricket https://t.co/loFbpeNTbx pic.twitter.com/WfHpRdK7g3
— Jack (@Switch_hitt) April 24, 2022
हाशिम अमला भी हुए थे आउट
ईशान की तरह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला भी 2011 world cup क्वार्टरफाइनल के दौरान आउट हुए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मैकुलम की गेंद पर विटोरी ने विकेटकीपर के जूते से टकराने के बाद बॉल को आसानी से कैच कर लिया था. हमला का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने पिता Sachin Tendulkar को दी जन्मदिन की बधाई, बोले...
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: ईशान किशन की तरह अजीब तरीके से आउट हुए थे हाशिम अमला, देखें Video