डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 39वें मैच में हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच तीखी बहस हो गई. आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और आरआर के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) पहली पारी के 20वें ओवर के बाद आमने-सामने हो गए. वहीं जब मैच खत्म हुआ तो रियान पराग ने हर्षल पटेल की ओर हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो पटेल ने इसे इग्नोर कर दिया और आगे बढ़ गए. 

पटेल के इस एटीट्यूड पर सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिकेट दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं. यूजर्स का कहना है कि पटेल ने खेल भावना को दरकिनार कर इममेच्योर एटीट्यूड दिखाया है. एक यूजर ने टाइगर श्रॉफ का मीम शेयर करते हुए लिखा- छोटी बच्ची हो क्या? 

क्या है पूरा मामला?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका. पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंदों पर पराग ने तूफान मचाते हुए दो छक्के ठोक डाले. पराग ने आखिरी बॉल पर छक्का कूटा और जैसे ही वह पवेलियन की ओर जाने लगे हर्षल पटेल ने उनसे कुछ कहा जिसके बाद पराग लौटकर आए और उनसे बहस करने लगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट की बल्लेबाजी से दुखी होने वालों कोहली की यह फील्डिंग देख लो... 
 

इधर पटेल और मोहम्मद सिराज तमतमाए हुए थे. पटेल आगे बढ़कर उनसे तीखी बहस करने लगे इतने में राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ आए और उन्होंने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग कराया. इसके बाद जब राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीता तो पराग ने पटेल की ओर हाथ बढ़ाया लेकिन उन्होंने हाथ नहीं मिलाया. 

यह भी पढ़ें: झारखंड के ईमानदार टैक्सपेयर हैं MS Dhoni, जानिए कितना टैक्स देते हैं हर साल 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: Harshal Patel did not shake hands with Riyan Parag, choti bachi ho kya trends
Short Title
IPL 2022: हर्षल पटेल ने नहीं मिलाया रियान पराग से हाथ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
riyan parag and harshal patel shake hand
Caption

पराग और पटेल की बहस चर्चा का विषय चुकी है. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: हर्षल पटेल ने नहीं मिलाया रियान पराग से हाथ